Headlines
Loading...
Vijay Hazare Trophy: विराट ने खेली 116 गेंदों पर 143 रन की तूफानी पारी, अपनी टीम को दिलाई 6 विकेट से जीत,,,।

Vijay Hazare Trophy: विराट ने खेली 116 गेंदों पर 143 रन की तूफानी पारी, अपनी टीम को दिलाई 6 विकेट से जीत,,,।

विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 के ग्रुप बी के राउंड 1 मुकाबले में झारखंड का सामना महाराष्ट्र के साथ हुआ। इस मैच में झारखंड के बल्लेबाज व कप्तान विराट सिंह की तूफानी पारी के दम पर इस टीम ने महाराष्ट्र को 6 विकेट से हराने में सफलता हासिल की।इस मैच में महाराष्ट्र की तरफ से अंकित बवाने ने भी नाबाद शतकीय पारी खेली थी, लेकिन उनकी इस पारी पर विराट ने पूरी तरह से पानी फेर दिया। झारखंड की तरफ से विराट सिंह के अलावा विकास विशाल, सौरव तिवारी और कुमार कुसाग्र ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

इस मैच में झारखंड के कप्तान विराट सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर महाराष्ट्र ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 355 रन बना डाले। महाराष्ट्र की तरफ से अंकित बवाने ने बेहतरीन पारी खेली और 100 गेंदों पर 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 107 रन बनाकर नाबाद रहे। इस टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज ओम भोसले ने भी 71 गेंदों पर 73 रन जबकि कप्तान केदार जाधव ने भी 50 गेंदों पर 55 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा आखिरी पलों में आजिम काजी ने भी 41 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से बेहतरीन 61 रन की पारी खेली।

झारखंड को जीत के लिए 356 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था और टीम का पहला ही विकेट शून्य के स्कोर पर ओपनर आर्यमान सेन के रूप में गिर गया जो डक पर आउट हो गए। इसके बाद टीम का दूसरा विकेट 17 रन के स्कोर पर गिरा जब दूसरे ओपनर बल्लेबाज नजीम सिद्दकी 8 रन बनाकर आउट हो गए और टीम संघर्ष करती हुई नजर आ रही थी, लेकिन फिर कप्तान विराट सिंह ने विकास विशाल के साथ मिलकर पारी को संभालने का काम किया। टीम का तीसरा विकेट 161 रन पर गिरा जब विकास 53 रन बनाकर आउट हो गए और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी हुई।

तीसरा विकेट गिरने के बाद विराट सिंह ने सौरव तिवारी के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की और फिर आउट हो गए। विराट सिंह जब आउट हुए उन्होंने 116 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 16 चौकों की मदद से 143 रन बना लिए थे। फिर पांचवें विकेट के लिए सौरव तिवारी (नाबाद 70 रन) और कुमार कुशाग्र (नाबाद 67 रन) ने मिलकर नाबाद 104 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। झारखंड की टीम ने 48 ओवर में 4 विकेट पर 358 रन बनाकर मैच जीत लिया।