Headlines
Loading...
World Cup जीतकर भी जहर उगल रहा है ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, बड़बोलापन में लिखा- कहीं भी दिखी नहीं भारतीय टीम,,,।

World Cup जीतकर भी जहर उगल रहा है ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, बड़बोलापन में लिखा- कहीं भी दिखी नहीं भारतीय टीम,,,।

India vs Australia: वर्ल्ड कप की यात्रा में अजेय रहे भारत को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों अंतिम मुकाबले में हार मिली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी हार और गलतियां स्वीकार करते नजर आए। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के तेवर इस जीत के साथ अलग ही नजर आ रहे हैं। हजारों मील दूर अंग्रेजी अखबारों की सुर्खियों में भारत को ही निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है।

भारतीयों को चुप कराने की बात
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस मैच से पहले ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को चुप कराने की बात कह चुके थे। अब जब टीम ने मैच जीता, तो अखबारों में भी इसी बात को मुद्दा बनाया गया। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, द डेली टेलीग्राफ ने लिखा, 'कैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने एक अरब 40 करोड़ भारतीयों को खामोश करते हुए विश्वकप झपट लिया।'

भारतीय खिलाड़ियों पर भी सवाल
द क्रोनिकल की रिपोर्ट में मैच हारने के बाद मैदान में भारतीय खिलाड़ियों के बर्ताव पर सवाल उठाए गए हैं। अंग्रेजी अखबार के अनुसार, 'जब ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत के साथ 140 करोड़ दिल तोड़े, तो ट्रेविस हेड मैच के हीरो रहे।' साथ ही लिखा गया, 'सबसे खास बात यह रही कि ट्रॉफी मैदान पर पेश की गई, जहां भारतीय टीम कहीं भी नजर नहीं आई।'

आगे लिखा गया कि भारतीय टीम को भावनाओं के चलते माफ कर दिया गया, लेकिन 'ऐसा नहीं है कि यह खेल भावना के खिलाफ नहीं था।'

शोर
द एज की एक रिपोर्ट में लिखा गया, '90 हजार से ज्यादा तेज शोर मचाने वाले भारतीयों से भरे मैदान में विराट कोहली के स्टंप उखड़ने के बाद सिर्फ 11 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की खुशी की आवाज सुनाई दे रही थी।'

आगे लिखा गया, 'कोहली की विदाई हो या हेड की सेंचुरी या कुछ देर बाद जीत का पल हो, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कमिंस की टीम के लिए चुप्पी बेहद स्वर्णिम थी। यहां तक कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने घरेलू स्टेडियम में कमिंस के ट्रॉफी सौंपने में देर कर दी।'