Headlines
Loading...
नए साल पर श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, विश्वनाथ धाम के लिए मिलेगी हर 15 मिनट पर ई-बस, जानें किराया,,,।

नए साल पर श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, विश्वनाथ धाम के लिए मिलेगी हर 15 मिनट पर ई-बस, जानें किराया,,,।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद भारत के अन्य पर्यटक स्थलों को पीछे छोड़ काशी आगे बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन काशी पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए काशी दर्शन को लेकर एक योजना बनाई गई है। बता दें कि काशी दर्शन के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। 

काशी दर्शन के लिए नई इलेक्ट्रिक बस सेवा का मसौदा तैयार है, लेकिन अभी अंतिम स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सिटी बस ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के चेयरमैन की स्वीकृति बाकी है। उनकी स्वीकृति के बाद से इस सेवा की शुरुआत की जाएगी। आइए आपको 'काशी दर्शन' के लिए शुरू होने वाली इलेक्ट्रिक बस के किराये और रूट से संबंधित अधिक जानकारी दें...

काशी दर्शन के लिये क्या है किराया

इलेक्ट्रिक बस में काशी दर्शन के दार्शनिक स्थलों के लिए विभागीय स्तर पर किराया तय कर लिया गया है। इस इलेक्ट्रिक बस में पूरे दिन के भ्रमण के लिए आपको कुल 525 रुपये प्रति यात्री का किराया देना होगा। इस बस की शुरुआत में लोगों को 20 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी। इस छूट के अनुसार यात्रियों को मात्र 420 रुपये में काशी दर्शन का अवसर प्राप्त होगा। जानकारी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक बस सुबह नौ बजे कैंट स्टेशन से काशी के दर्शनों के लिए यात्रियों को लेकर चलेगी। 

इलेक्ट्रिक बस का रूट

काशी दर्शन के लिए चलने वाली इलेक्ट्रिक बस सेवा संकट मोचन, दुर्गाकुंड से होते हुए सबसे पहले तुलसी मानस मंदिर जाएगी। यहां बस 30 मिनट के लिए ठहरेगी। इस दौरान यात्री मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकेंगे। उसके बाद बौद्ध मंदिर, संग्रहालय, धमेख स्तूप के साथ अन्य कई मंदिरों के दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा। बाद में दर्शनार्थी स्वर्वेद मंदिर, नमो घाट, काल भैरव मंदिर के दर्शन करने के बाद ये बस यात्रियों को काशी विश्वनाथ मंदिर पर उतारेगी। यहां यात्री पूजा करने के बाद शाम की गंगा आरती में शामिल होंगे और इस प्रकार काशी दर्शन पूरा होगा।