गृह मंत्री अमित शाह के 9 दिसंबर शनिवार को हरिद्वार आगमन पर जानकी सेतु होगी बंद, परमार्थ घाट पर भी रहेगी पाबंदी,,,।
हरिद्वार :: गृहमंत्री अमित शाह के परमार्थ निकेतन आश्रम की गंगा आरती में आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को पुख्ता तैयारियां कर ली हैं। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने तैनात पुलिसकर्मियों को हरवक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
ड्यूटी में जरा भी लापरवाही पर उन्होंने सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
9 दिसंबर शनिवार की शाम गृहमंत्री अमित शाह हेलीकाप्टर से स्वर्गाश्रम पहुंचेंगे। इससे पहले दोपहर करीब दो बजे से शाम सात बजे तक जानकी सेतु पर आवाजाही रोक दी जाएगी। लोगों को इस बीच झूलापुल से पैदल गुजरने की भी इजाजत नहीं होगी। आरती स्थल को भी आयोजन के दौरान आम लोगों के लिए प्रतिबंधित रखा जाएगा।
पैदल यात्री रामझूला पुल से तपोवन-स्वर्गाश्रम में आ-जा सकेंगे। वाहनों के लिए गरूड़चट्टी से आवाजाही होगी। गंगा आरती में शामिल होने के लिए सैलानी व स्थानीय लोग गीता भवन और वानप्रस्थ भवन की आरती व अन्य स्थलों में शामिल हो सकेंगे।