लखनऊ का सहारा अस्पताल बिका, 940 करोड़ में हुई डील, इस कंपनी ने खरीदा हॉस्पिटल,,,।
Lucknow News: लखनऊ में मौजूद सहारा का अस्पताल बिक गया है। इस अस्पताल का मैक्स हेल्थकेयर अस्पताल ने टेकओवर किया है। ये डील 125 करोड़ रुपये में हुई है। इस अस्पताल में हर साल करीब दो लाख मरीजों का इलाज होता रहा है। 550 बेड वाले सहारा के इस अस्पताल को मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड अधिकृत करेगी।
इसके तहत, कंपनी ने स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड (स्टारलिट) में 100 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) का ऐलान किया है। मैक्स ने 8 दिसंबर को अस्पताल की खरीद के समझौते पर साइन किया है। इसके बाद से अब इस अस्पताल पर मैक्स अस्पताल का मालिकाना हक हो जाएगा। मौजूदा डील के हिसाब से स्टारलिट की एंटरप्राइज वैल्यू 940 करोड़ रुपये है।
125 करोड़ रुपये में हुई डील
सहारा ये अस्पताल लखनऊ के गोमती नगर में स्थिति है ये शहर के जाने-माने अस्पतालों में आता है। ये अस्पताल 27 एकड़ जमीन पर स्थित है, और 8.9 लाख स्वेयर फीट में फैला हुआ है। ये एक आलीशान इमारत है जो 17 मंजिला इमारत है। इस अस्पताल में न्यूरो से लेकर गेस्ट्रो, सर्जरी, कार्डियोलॉजी और डायग्नोस्टिक्स की सुविधाएं उपलब्ध हैं। बड़ी संख्या में लखनऊ व आसपास के मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। मैक्स हेल्थकेयर के दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई बड़े शहरों में अस्पताल हैं।
अस्पताल के कैंपस में ही एक नर्सिंग कॉलेज भी है, जहां पर जीएनएम, बीएससी और एमएससी कोर्स कराये जाते हैं। जो सौ से अधिक छात्रों को ट्रेनिंग देता है। इस अधिग्रहण को लेकर मैक्स हेल्थ केयर के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अभय सोई ने कहा कि हम इस सौदे को लेकर काफी खुश हैं। इस डील के जरिए हमारा इरादा टीयर-1 और टीयर-2 के शहरों में एंट्री करने का है। हेल्थकेयर के क्षेत्र में हमारा रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है, इसके जरिए हमारा इरादा प्रदेश के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं।