Headlines
Loading...
वाराणसी::नए साल से मंडुवाडीह चौराहा होगा जाम मुक्त, महमूरगंज से चांदपुर का बंद होगा रास्ता, एडीसीपी ट्रैफिक का आदेश,,,।

वाराणसी::नए साल से मंडुवाडीह चौराहा होगा जाम मुक्त, महमूरगंज से चांदपुर का बंद होगा रास्ता, एडीसीपी ट्रैफिक का आदेश,,,।

वाराणसी मडुवाडीह चौराहे को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस व लोक निर्माण विभाग ने नई तरकीब निकाली है। इस चौराहे से महमूरगंज और चांदपुर की ओर से आने वाले वाहन अब आमने-सामने नहीं जा पाएंगे। दोनों ओर से आ रहे वाहनों को अब उनकी बाईं ओर मोड़ दिया जाएगा। ये वाहन बाईं ओर मुड़कर 100 मीटर आगे से यूटर्न लेंगे और महमूरगंज-चांदपुर की ओर जाएंगे।

यह व्यवस्था सोमवार से लागू करने की तैयारी है। इसे 15 दिन के ट्रायल पर लागू किया जाएगा। हालत ठीक रहे तो इसे स्थायी कर दिया जाएगा। फुलवरिया फोरलेन शुरू होने के बाद बीएचयू और अमरा अखरी बाईपास जाने के लिए लोग इसी रास्ते का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं। इससे इस मार्ग पर वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

हालत यह है कि मंडुवाडीह चौराहा रोजाना कुछ घंटों के अंतराल पर जाम की जद में रहता है। हालांकि लोक निर्माण विभाग लहरतारा से रवींद्रपुरी तक रास्ते को फोरलेन कर रहा है। कुछ हद तक चौड़ा होने के बाद भी इस मार्ग पर जाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसे देखते हुए ट्रैफिक विभाग और लोक निर्माण विभाग अब संयुक्त प्रयास में जुटा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके सिंह के मुताबिक इस मार्ग पर प्रस्तावित फ्लाइओवर के निर्माण तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

चौराहे के दोनों ओर 100 मीटर आगे से यूटर्न

ट्रैफिक पुलिस और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त योजना के अनुसार लहरतारा से ककरमत्ता पुल की तरफ मंडुवाडीह चौराहे से दोनों और 100 मीटर पर यूटर्न बनाया जाएगा। इस कारण महमूरगंज और चांदपुर की ओर से आने वाले वाहन सीधे न जाकर घूमकर जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक इससे जाम नहीं लगेगा।

बंद हो जाएगी ट्रैफिक लाइट

यूटर्न व्यवस्था लागू होने के बाद से इस मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। महमूरगंज और चांदपुर वाले मार्ग पर लगी ट्रैफिक लाइटें बंद हो जाएंगी। इसके बाद यह लाइटें लहरतारा और ककरमत्ता मार्ग पर ही देखने को मिलेंगी।

इस मार्ग का निरीक्षण किया गया है। चौराहे के दोनों और यूटर्न का स्थान चिह्नित कर लिया गया है। इस स्थान को थोड़ा और चौड़ाकर बैरिकेडिंग की जाएगी। - राजेश कुमार पांडेय, एडीसीपी ट्रैफिक