यूपी, चंदौली :: अब तीन बार से अधिक चालान होने पर निरस्त होगा लाइसेंस, जिलाधिकारी,,,।
यूपी,चन्दौली। अब यातायात नियम तोड़ने वालों का तीन बार से अधिक चालान होने पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही लाइसेंस बनवाने से पहले कलर ब्लाइंडनेश एवं विजन टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाए। ये बाद बात शुक्रवार को जिलाधिकारी निखील टीकाराम फुंडे ने कलेक्ट्रेट सभागार हुई सड़क सुरक्षा की बैठक में परिवहन और यातायात पुलिस को सख्ती से लागू करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने परिवहन संभागीय अधिकारी को निर्देश दिया कि ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के दौरान कलर ब्लाइंडनेस एवं विजन टेस्ट अवश्य कराया जाए और कलर ब्लाइंडनेस से पीड़ित व्यक्ति को लाइसेंस जारी न किए जाएं।
बैठक में जिलाधिकारी ने पचफेड़वा के पास क्षतिग्रस्त सड़क अब तक ठीक न कराए जाने पर एनएचआई के संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को कड़ी फटकार लगाई और सड़क दुरुस्त न कराए जाने पर संस्था को प्रतिबंधित करने की चेतावनी भी दी।
जिलाधिकारी ने जिले में चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड लगाने एवं फ्लैक्सिबल मीडियम मार्कर लगाने के कहा। आरटीओ एवं डीआईओएस को सड़क सुरक्षा के बारे में विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में विशेष जानकारी दी जाए।
जिलाधिकारी ने आरटीओ को डीआईओएस एवं पुलिस प्रशासन को एक साथ समन्वय बना कर अभियान चला कर स्कूली वाहनों के फिटनेस जांच कराने के लिए कहा है। इस संबंध में जल्द ही स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूल वाहनों के फिटनेस जांच कराने में सहयोग नहीं किया जाता है तो किसी तरह की दुर्घटना होने पर स्कूल प्रशासन पर भी जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाए।
बैठक में शामिल एसपी डॉ. अनिल कुमार ने सड़क निर्माण एजेंसी और एनएचआई के संबंधित अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि खराब सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाए। खराब सड़क के कारण किसी भी मौत सड़क दुर्घटना में हुई हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
एनएचआई के अधिकारियों को हाईवे पेट्रोलिंग ठीक से कराने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने 25 से 31 दिसंबर तक शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को कहा है। उन्होंने कहा कि नौगढ़ पिकनिक स्पॉट पर इस संबंध में विशेष अभियान चलाया जाएंगे।
पचफेड़वा से गोधना मोड़ होगा जगमग
सड़क सुरक्षा के तहत गोधना मोड़ पर हाई मास्ट लाइट के साथ चंदौली मुख्यालय तक हाईवे के डीवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। इसके लिए एनएचआई की ओर से बेश तैयार कर लिया गया है जल्द ही खंभे लगाकर सड़क को रोशन किया जाएगा।
सड़क पर खड़ी ट्रकों का होगा चालान
एसपी ने कहा रात में चंधासी मंडी और हाइवे के किनारे रात में खड़ी ट्रकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। सड़क के किनारे ट्रक खड़ा करने वालों पर मुकदमा और ट्रक का भारी भरकम चालान और सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।