वाराणसी :: फुलवरिया फोर लेन पर इमिलिया घाट के पास कार ने तीन को मारी टक्कर,,,।
वाराणसी। फुलवरिया फोरलेन पर इमिलिया घाट के निकट शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने महिला समेत तीन लोगों को टक्कर मार दी। लहरतारा की तरफ से आ रही कार इमिलिया घाट के पास सामने आए वाहन से बचने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई।
और साइकिल सवार शिवपुर के पिसौर निवासी विक्रम प्रसाद और लोहता के सरवनपुर निवासी अशोक यादव को टक्कर मार दी। थोड़ी दूरी पर पैदल जा रही पहलू का पुरा निवासी किरन भी कार की चपेट में आ गई।
गुस्साये लोगों ने कार सवार को घेर लिया। कार क्षतिग्रस्त कर दी। उसी कार से चालक तीनों घायलों को अस्पताल ले गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।