पीएम मोदी को चाय पिलाने वाली मीरा को मिला 'रिटर्न तोहफा', सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया ये आदेश,,,।
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अयोध्या के दौरे पर आए। इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मीरा के घर पहुंचे और चाय की चुस्की ली।मीरा के घर से पीएम मोदी के जाने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें 'रिटर्न तोहफा' भी मिल गया। मीरा के पति सूरज ने कहा कि पीएम का आना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है।
पीएम मोदी जाते ही पहुंचे अधिकारी
अयोध्या के कंधरपुर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी सूरज के घर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। इस दौरान सूरज की पत्नी मीरा ने प्रधानमंत्री के लिए चाय बना ली और उन्हें पिलाई। पीएम ने चाय पी और पूछने पर बोले, चाय बहुत अच्छी है, थोड़ी मीठी जरूर है। इतने पर घर ठहाकों से गूंज उठा।
मंडलायुक्त और जिलाधिकारी आए
चाय पीने के बाद प्रधानमंत्री आगे बढ़ गए, लेकिन कुछ घंटों बाद मीरा को चाय पिलाने का रिटर्न तोहफा मिल गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिल कर जाने के चंद घंटों बाद ही मंडलायुक्त गौरव दयाल और जिलाधिकारी नितीश कुमार मीरा के घर पहुंच गए।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य बीमा का कवर मिला
जिलाधिकारी ने मीरा व उनके परिवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य बीमा से आच्छादित करने का स्वीकृति पत्र सौंपा। इस अभिलेख में मीरा व उनके पति सूरज कुमार, पुत्री दुर्गेश्वरी तथा पुत्र वीर और नैतिक के नाम शामिल हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू
मीरा के परिवार की मासिक आय मात्र 4200 रुपये है। मीरा को इस योजना से आच्छादित करने का आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिया गया है। सीएम का पत्र मिलने के बाद आयुष्मान कार्ड बनाने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कार्ड बनवाने के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र भी लिख दिया है।