Headlines
Loading...
वाराणसी :: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बनेगा नया टर्मिनल, इतने हजार करोड़ की आएगी लागत,,,।

वाराणसी :: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बनेगा नया टर्मिनल, इतने हजार करोड़ की आएगी लागत,,,।

वाराणसी :: बाबतपुर। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण को नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (एनआइपी ) की कार्ययोजना में शामिल किया गया है।इसके लिए लगभग एक हजार करोड़ रुपये (119 मिलियन डॉलर) एनआइपी द्वारा दिया जाएगा। इसकी जानकारी इंवेस्ट इंडिया ने अपने एक्स अकाउंट पर दी है।

भूमि अधिग्रहण के बाद कार्य शुरू होगा। मास्टर प्लान 2024 में वाराणसी एयरपोर्ट पर रनवे एक्सटेंशन के साथ ही नई टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो टर्मिनल, विमान स्टैंड, विमान हैंगर, कैट थ्री प्रणाली इंस्टाल सहित कई कार्य होंगे। हवाई अड्डे को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त बनाने की योजना है। विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है।

किसानों से ली जाएगी भूमि

अभी तक सौ किसानों की लगभग 50 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है। प्रदेश सरकार ने भूमि अधिग्रहण के लिए पांच सौ करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी है। हवाई अड्डा विस्तारीकरण के लिए कुल 350 एकड़ भूमि की आवश्यकता है जिसमें लगभग 1033 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भूमि अधिग्रहण के बाद प्रदेश सरकार उक्त भूमि को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपेगी जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

2024 के तहत तैयार किया जाएगा मास्टर प्लान

इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया की भू अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। भूमि मिलने के बाद मास्टर प्लान 2024 के तहत निर्माण कार्य कराए जाएंगे जिसके लिए एनआइपी फंड जारी करेगी। एनआइपी भारत में पांच साल की अवधि में सामाजिक और आर्थिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का एक समूह है, जिसकी प्रारंभिक स्वीकृत राशि 102 लाख करोड़ है।