काशी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु: विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह हुईं शामिल, मेधावियों को मेडल के साथ दी ये नसीहत, राष्ट्रपति वापस दिल्ली गई,,,।
वाराणसी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को काशी का दौरा किया। वह सेना के विशेष विमान से सुबह सवा 11 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचीं, जहां उनकी अगवानी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने की।
इसके बाद सड़क मार्ग से भोजूबीर, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट, तेलियाबाग, मलदहिया होते हुए सीधे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित दीक्षा समारोह में पहुंचीं।
काशी विद्यापीठ के मेधावियों को मेडल देते हुए राष्ट्रपति ने छात्रों को नसीहत दी कि वह लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में विद्यापीठ के विद्यार्थी व आचार्य की भूमिका अहम होगी।
काशी विद्यापीठ के कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति का काफिला सर्किट हाउस की तरफ रवाना हुआ। सर्किट हाउस में विश्राम के बाद वह सड़क मार्ग से वापस बाबतपुर एयरपोर्ट चली गई। और वहां से वह लगभग साढ़े चार बजे वापस दिल्ली चली गई।