वाराणसी: शराब बंदी को लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं, शराबबंदी पर रोक की मांग,,,।
वाराणसी :: उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र हरपुर गांव मिर्जामुराद में सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतरी। लोक समिति की पहल पर शराब बिक्री के खिलाफ हरपुर, हरसोस, नागेपुर, मेहदीगंज, बिरभानपुर आदि गांव से आयी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने रिंगरोड से पंचक्रोशी मार्ग होते हुए भैरवनाथ मंदिर तक शराब बिक्री के खिलाफ रैली निकाली। तख्ती-बैनर लिए महिलाएं शराब पीना बंद करो, शराब बेचना बंद करो, शराब ही समाज को खोखला कर रही है, के नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।
आक्रोशित महिलाओं ने सभी राजनैतिक दलों को चेताया कि शराब बिक्री पर रोक नहीं तो आगामी लोक सभा चुनाव में उनकी पार्टी को वोट नहीं करेंगे। रैली में महिला समूह की संयोजिका अनीता पटेल ने कहा कि आज समाज के ज्यादातर लोग शराब में डूब चुके है और इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। महिलाओं के उपर होने वाली घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, बलात्कार, मारपीट आदि का सबसे बड़ा जिम्मेदार शराब है।
किशोरी समूह की संयोजिका सोनी ने शराब को समाज की कुरीति बताकर बिहार और गुजरात की भांति इसे पूरे प्रदेश में बंद करने की मांग की। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि शरीर में जैसे कुष्ठ रोग शरीर को बेकार कर देता है। उसी प्रकार शराब समाज को भी कुष्ठ रोग की भांति खराब कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से जनता के हित में यूपी में पूर्ण शराब बंदी की मांग की। सभा के अंत में महिलाओं ने तय किया कि गांव-गांव में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।