Headlines
Loading...
पति बना हैवान : सात माह की गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर चिल्ला-चिल्लाकर सबको बताया,,,।

पति बना हैवान : सात माह की गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर चिल्ला-चिल्लाकर सबको बताया,,,।

यूपी, कन्नौज में बेरहम पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या (wife beaten to death) कर दी। दुखद यह कि पत्नी सात माह की गर्भवती थी। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है।

कन्नौज : बेरहम पति ने सात माह की पत्नी को डंडे से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। दोनों की शादी दस माह पहले ही हुई थी। हत्या करने के बाद पति चिल्ला-चिल्लाकर कहता रहा कि उसने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला है। जब पुलिस पहुंची तब भी वह यही कहता रहा। हालांकि पूछने पर उसने हत्या करने का कारण नहीं बताया।

दिल दहला देने वाली यह घटना छिबरामऊ कोतवाली के बैजूरामपुर गांव की है। यहां के ऋषि कमल की शादी 10 माह पर कानपुर की सोनी से हुई थी। सोनी 7 माह की गर्भवती थी। 8 दिसम्बर को ही ऋषि पत्नी सोनी को मायके से लेकर घर आया था। 

बताते हैं कि दोपहर में किसी बात को लेकर ऋषि ने पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और डंडे से पीटने लगा। उसने पत्नी सोनी को तब तक पीटा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पत्नी की हत्या करने के बाद वह घर में चिल्लाने लगा कि उसने सोनी को मार दिया है।

खून से लथपथ सोनी का शव देखकर परिजनों को होश उड़ गए। घटना की सूचना जैसे ही गांव में हुई सनसनी फैल गई। जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने जब उससे पूछा तो कहने लगा कि उसने पत्नी को मार दिया है लेकिन क्यों, इस सवाल पर वह चुप हो गया। इस मामले में सीओ शिवप्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। मृतका के घरवालों सूचित कर दिया गया है।