जौनपुर: फेसबुकिया प्यार में दो बच्चों की मां के साथ लिव इन में रहने के बाद युवक रचा रहा था शादी, प्रेमिका पहुंची थाने रुकवाई शादी,,,।
जौनपुर, केराकत। फेसबुक पर हुआ प्यार तो दो बच्चों की मां घर से भागकर प्रेमी की पास पहुंच गई। चार साल प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रही, जिसके बाद प्रेमी शादी करने घर आया। शादी की भनक लगते ही प्रेमिका भी पहुंच गई। थाने पर शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मंदिर में विवाह करने गए दूल्हे को हिरासत में ले लिया। थाना में अभी तक दोनों पक्षों की पंचायत चल रही है।
जौनपुर जिले से केराकत क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक जबलपुर में रहता हैं। फेसबुक पर उसकी दोस्ती रांची की रहने वाली महिला से हुई। प्यार परवान चढ़ते ही महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर जबलपुर पहुंच गई और युवक के साथ लिव इन में रहने लगी। चार साल रहने के बाद वह एक दिन घर से गायब हो गई। कुछ दिनों बाद वह वापस आई तो युवक वहां नहीं मिला।
युवक यानी प्रेमी अपने घर जौनपुर (केराकत) घर चला आया था और शादी की तैयारी में जुटा था। बीते सात दिसंबर को उसकी शादी थी। वह शादी करने जौनपुर स्थित एक मंदिर में था। इसी दौरान उसकी प्रेमिका थाने पहुंची और खुद को प्रेमी की पत्नी बताते हुए थाने में तहरीर दी और कहा कि वह दूसरी शादी करने जा रहा है। शिकायत पर पुलिस मंदिर पंहुची जहां उसे हिरासत में ले लिया गया। थाने में दोनों पक्षों की तरफ से पंचायत चल रही है।
इस बाबत उपनिरीक्षक जुगल किशोर राय ने मीडिया को बताया कि महिला युवक की पत्नी होने का दावा कर रही है लेकिन युवक इस बात को नकार रहा है, सारे मामले को गंभीरता पूर्वक विचार करने के बाद न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।