अयोध्या :: रामनगरी में अब रात में भी उगेगा 'सूरज', धर्म पथ पर लगे सूर्य स्तंभों को देखकर दंग रह जाएंगे आप,,,।
Surya Stambh On Dharma Path in Ayodhya: पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Modi) 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन (Ram Mandir Inauguration) करेंगे। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ram Mandir Pran Pratishtha) से पहले श्री राम मंदिर के निर्माण का काम जोर शोर से चल रहा है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर की प्रमुख सड़क "धर्म पथ" को सूरज की थीम वाले ‘सूर्य स्तंभों’ से सजाया जा रहा है।
‘धर्म पथ’ मार्ग पर 40 स्तंभ लगाए गए हैं, जो नया घाट के पास लता मंगेशकर चौक को अयोध्या बाईपास से जोड़ता है। प्रत्येक स्तंभ पर एक विशेष फाइबर से बना सजावटी आवरण है, जिसमें ‘जय श्री राम’ का नारा, भगवान हनुमान की गदा और अन्य सजावटी चीजें प्रदर्शित की गई हैं। 30 फुट ऊंचे प्रत्येक स्तंभ में एक सजावटी गोला है, जो रात में लाइट जलने पर सूर्य जैसा दिखता है।
ये सूर्य स्तंभ अयोध्या की सजावट में भव्यता को जोड़ रहे हैं और इन्हें देखना वाकई में रोमांचक नजर आता है। सूर्य स्तंभों में लगी इस गोलाकार संरचना को और भी ज्यादा भव्य दिखाने के लिए इसमें LED लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है। ये एलईडी लाइटिंग नारंगी रंग की है और ठीक सूर्य जैसी नजर आती है।