Headlines
Loading...
Happy New Year 2024::नए साल पर किया हुड़दंग तो हवालात में कटेगा साल का पहला दिन, सख्ती पर उतरी वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस,,,।

Happy New Year 2024::नए साल पर किया हुड़दंग तो हवालात में कटेगा साल का पहला दिन, सख्ती पर उतरी वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस,,,।

31 दिसंबर की रात से एक जनवरी की रात तक शहर में सड़कों से लेकर गंगा तक निगरानी की तगड़ी व्यवस्था कमिश्नरेट की पुलिस की ओर से की गई है। थानों की फोर्स के अलावा सड़कों पर एक कंपनी पीएसी और आरएएफ तैनात रहेगी। गंगा में जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों के साथ एक कंपनी पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान तैनात रहेंगे। 

पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने मातहतों को दो टूक कहा है कि नए साल के जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों से सख्ती के साथ पेश आते हुए कड़ी कार्रवाई करें।

पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि 31 दिसंबर की रात तीनों जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ चक्रमण करते रहें। रात में ट्रैफिक पुलिस ब्रेथ एनालाइजर के साथ चेक करे कि कोई शराब पीकर वाहन न चलाए। 

गंगा घाटों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। एक जनवरी से देर शाम तक ट्रैफिक पुलिस और सभी थानों की फोर्स समन्वय बनाकर सुनिश्चित करे कि कहीं जाम न लगे। गंगा घाटों सहित जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर 350 महिला और पुरुष पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे।