IND vs AUS: रायपुर टी20 में रिंकू और जितेश के बाद अक्षर का धमाल, टीम इंडिया ने 20 रन से मैच के साथ सीरीज भी 3/1जीती,,,।
IND vs AUS 4th T20I: टीम इंडिया ने रायपुर टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली टीम इंडिया ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर महज 154 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी में रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने दम दिखाया। वहीं गेंदबाजी में अक्षर पटेल की फिरकी ने खूब कहर बरपाया। बता दें कि भारतीय टीम अब इस टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले चुकी है।
रिंकू और जितेश की दमदार पारियां
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी थमाई। यहां भारतीय सालमी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इसी कुल योग पर यशस्वी (37) आउट हुए और फिर टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर (8) कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) के विकेट भी जल्दी-जल्दी गंवा दिए। 63 रन पर टीम इंडिया अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी। यहां से ऋतुराज गायकवाड़ ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला। जब गायकवाड़ भी 32 रन बनाकर आउट हो गए तो रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया, दोनों ने 32 गेंद पर 56 रन की तेज तर्रार साझेदारी की।
रिंकू और जितेश जब क्रीज पर थे तो लग रहा था कि टीम इंडिया आज एक बार फिर 200 के पार पहुंचेगी। लेकिन यहीं पर जितेश 19 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गए। इस साझेदारी के टूटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का तूफान आया और आखिरी 5 विकेट महज 7 रन के भीतर गिर गए। अक्षर पटेल (0), रिंकू सिंह (46), दीपक चाहर (0) और रवि बिश्नोई (1) बैक टू बैक पवेलियन लौट गए। इस तरह भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वार्शियस ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट झटके। बेहरनडॉर्फ और तनवीर संघा को भी 2-2 विकेट मिले. एरोन हार्डी ने भी एक विकेट चटकाया।