Headlines
Loading...
LIVE IND vs AUS 4th T20I: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारत करेगा पहले बल्लेबाज़ी,,,।

LIVE IND vs AUS 4th T20I: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारत करेगा पहले बल्लेबाज़ी,,,।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को खेला जाएगा। ये मैच शाम 7 बजे से शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा है।

तीसरे टी20 में टीम इंडिया हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 3 विकेट खोकर 222 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू ने 5 विकेट रहते जीत हासिल कर ली। पांच मैचों की सीरीज में मैन इन ब्लू 2-1 से आगे है। मुकेश कुमार अपनी शादी के अंतिम तीन मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह दीपक चाहर को स्क्वाड में शामिल किया गया। श्रेयस अय्यर भी आखिरी दो मैच में टीम में शामिल होंगे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 पिच रिपोर्ट (IND vs AUS 4th T20I Pitch Report)

रायपुर के स्टेडियम में अब तक 1 वनडे मैच खेला गया है। उस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ 108 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैदान में छह आईपीएल मैच खेले गए हैं। जिसमें एक बार ही टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। यहां गेंदबाजों को पूरी मदद मिलने की उम्मीद है। दूसरी पारी में पिच स्लो हो जाती है। ओस के कारण बॉलिंग करना मुश्किल होता है। मैच में टॉस अहम होगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 वेदर रिपोर्ट (IND vs AUS 4th T20I Weather Report)

AccuWeather के अनुसार रायपुर में शुक्रवार शाम धुंधली रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने की उम्मीद है। मैच के दिन बारिश की संभावना नहीं है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 संभावित प्लेइंग 11 (IND vs AUS 4th T20I Probable Playing 11)

भारत

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया

ट्रेविस हेड, एरोन हार्डी, मैट शॉर्ट, बेन ड्वाइशुइस, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस ग्रीन, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन।