Headlines
Loading...
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम बनाने से पहले बीजेपी में क्या चल रहा है- प्रेस रिव्यू

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम बनाने से पहले बीजेपी में क्या चल रहा है- प्रेस रिव्यू


नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक मुख्यमंत्रियों का नाम घोषित नहीं किया है. हालांकि, ख़बरों के अनुसार, पार्टी ने इसके लिए क़वायद तेज़ कर दी है और मंगलवार तक स्पष्ट हो सकता है कि इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री कौन होंगे.

बीजेपी के पर्यवेक्षक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जाकर पार्टी के विधायकों से चर्चा करने वाले हैं कि उनकी नज़र में मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को राजस्थान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मध्य प्रदेश और जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा को छत्तीसगढ़ का पर्यवेक्षक बनाया गया है. 

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के अनुसार, छत्तीसगढ़ में रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. मध्य प्रदेश में ऐसी बैठक सोमवार को, जबकि राजस्थान में मंगलवार को होगी.

लेकिन इस बीच बीजेपी ने अपने एक बड़े लक्ष्य के लिए काम करना जारी रखा है. वह है- अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव.

अख़बार ने बीजेपी नेताओं के हवाले से लिखा है कि इन बैठकों से पहले, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुने गए पार्टी के विधायकों को संबोधित किया.