इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ भरत ने खेली 116 रन की नाबाद पारी, साई सुदर्शन शतक से चूके,,,।
के एस भरत (116 नाबाद) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपने चयन के दावे को मजबूत करते हुए शतकीय पारी खेली। इंडिया ए ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट को ड्रॉ करा लिया। इंडिया ए को 490 का लक्ष्य मिला था। जब चौथे दिन और अंतिम दिन अंपायरों ने मैच समाप्ति की घोषणा की तब इंडिया ए ने 125 ओवरों में पांच विकेट पर 426 रन बनाए थे। वह लक्ष्य से महज 64 रन दूर थी। कोना भरत ने 165 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके लगाए।
भारतीय सीनियर टीम प्रबंधन विकेट के पीछे केएल राहुल को थोड़ा आराम देने के पक्ष में नजर आता है। ऐसे में आंध्रप्रदेश के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का प्रदर्शन एक राहत है। तीसरे दिन नाइटवाचमैन के रूप में उतरे मानव सुथार भी 89 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 254 गेंदों की पारी में 16 चौके लगाए जिसमें दस बाएं हाथ के स्पिनर कैलुम पर्किसन के खिलाफ थे। बी साई सुदर्शन 97 रन बनाकर शतक से चूक गए थे लेकिन भरत और सुथार ने छठे विकेट के लिए 207 रन की अटूट साझेदारी की। चौथे दिन एकमात्र विकेट सुदर्शन का गिरा था।