अश्विन, जडेजा,और अक्षर की फिरकी में फंसे गोरे, 215/8 पर इंग्लैंड, बुमराह ने भी विकेट का खाता खोला, रेहान को आउट किया,,,।
आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है और इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करनी प्रारंभ की। शुरुआत में उसके बल्लेबाज संभाल कर खेले और उन्होंने 55 रन बिना विकेट खोए बनाए लेकिन उसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फिरकी गेंदबाजों को आजमाया, और उन्होंने अपने कप्तान के निर्णय को सही साबित करते हुए तीन विकेट जल्दी-जल्दी खोए। लेकिन फिर चौथे विकेट की साझेदारी में लगा कि बल्लेबाज जमना चाह रहे हैं तभी फिर भारतीय स्पिनर ने अपना कमाल दिखाया और फिर तीन विकेट जल्दी-जल्दी लेकर इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 155 रन कर दिया। लेकिन आठवीं विकेट पर फिर एक साझेदारी हुई और चाय पान तक इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट पर 215 रन बनाए थे।
155 पर इंग्लैंड को सातवां झटका, बुमराह ने भी विकेट का खाता खोला, रेहान को आउट किया01:30 PM: 155 के स्कोर पर इंग्लैंड को सातवां झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने भी विकेट का खाता खोलते हुए रेहान अहमद को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया। फिलहाल टॉम हार्टले और कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं।इसके अलावा अश्विन और अक्षर ने दो-दो विकेट लिए हैं।
01:30 PM: 155 के स्कोर पर इंग्लैंड को सातवां झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने भी विकेट का खाता खोलते हुए रेहान अहमद को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया। फिलहाल टॉम हार्टले और कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं।
01:04 PM: 137 के स्कोर पर इंग्लैंड को छठा झटका लगा। अक्षर पटेल ने बेन फोक्स को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। वह चार रन बना सके। फिलहाल कप्तान बेन स्टोक्स और रेहान अहमद क्रीज पर हैं।
12:41 PM: 125 के स्कोर पर इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने जो रूट को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया। वह 60 गेंद में 29 रन बना सके। फिलहाल बेन स्टोक्स और बेन फोक्स क्रीज पर हैं। इससे पहले अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया था।
12:31 PM: 121 के स्कोर पर इंग्लैंड को चौथा झटका लगा। अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया। वह 58 गेंद में 37 रन बना सके। फिलहाल कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट क्रीज पर हैं।
12:16 PM: लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
11:34 AM: लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाकर 108 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। एक वक्त 12वें ओवर में स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन था, इसके बाद 16वें ओवर में टीम ने तीन रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड का स्कोर 58 रन पर तीन विकेट हो गया। डकेट 35 रन और ओली पोप एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, क्राउली 20 रन बना सके। डकेट और क्राउली को अश्विन ने पवेलियन भेजा। वहीं, पोप को जडेजा ने आउट किया। फिलहाल जो रूट 18 रन और जॉनी बेयरस्टो 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 48 रन की साझेदारी हो चुकी है।
11:12 AM: इंग्लैंड ने 21 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं। एक वक्त टीम बिना किसी विकेट के 55 रन पर थी और चार ओवर के अंदर टीम ने तीन विकेट गंवा दिए। जैक क्राउली, बेन डकेट और ओली पोप पवेलियन लौट चुके हैं। अश्विन को दो और जडेजा को एक विकेट मिला है। फिलहाल जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं।
10:47 AM: 12वें ओवर में एक वक्त इंग्लैंड का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन था। अब 16 ओवर तक इंग्लिश टीम ने 58 रन बनाकर तीन विकेट गंवा दिए हैं। चार ओवर के अंदर पासा पलट गया है। अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी कहर बरपा रही है। बेन डकेट (35) और जैक क्राउली (20) को अश्विन ने पवेलियन भेजा। वहीं, ओली पोप को रवींद्र जडेजदा ने आउट किया। फिलहाल जो रूट और जॉनी बेयरस्टो मैदान पर हैं।
10:37 AM: भारतीय स्पिनर्स ने पासा पलट दिया है। पिछले 15 मिनट में इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट गंवा दिए हैं। 55 पर एक भी विकेट नहीं गिरा था और अब 58 पर दो विकेट हैं। फिलहाल जो रूट और जैक क्राउली क्रीज पर हैं। रवींद्र जडेजा ने उपकप्तान ओली पोप को रोहित के हाथों कैच कराया। वह एक रन बना सके। इससे पहले अश्विन ने बेन डकेट को पवेलियन भेजा था।
10:24 AM: इंग्लैंड को 12वें ओवर में 55 के स्कोर पर पहला झटका लगा। अश्विन ने बेन डकेट को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 39 गेंद में सात चौके की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल जैक क्राउली और उपकप्तान ओली पोप क्रीज पर हैं।
10:16 AM: इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्राउली और बेन डकेट ने टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई है। दोनों ने 11 ओवर में 53 रन जोड़ लिए हैं। बेन डकेट 36 गेंद में 34 रन और क्राउली 31 गेंद में 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसी को देखते हुए कप्तान रोहित ने दोनों छोर से स्पिनर्स लगा दिए हैं। एक छोर से रवींद्र जडेजा और दूसरे छोर से अश्विन गेंदबाजी कर रहे हैं।
09:49 AM: इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्राउली और बेन डकेट ने टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई है। दोनों ने चार ओवर में 25 रन बना लिए हैं। सिराज और बुमराह अभी तक साधारण दिखे हैं।
09:31 AM: इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्राउली और बेन डकेट क्रीज पर हैं। वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में गेंदबाजी की।
09:02 AM: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोकस (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।
09:01 AM: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। स्टोक्स ने पहले ही प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। टीम तीन स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है। वहीं, भारतीय टीम तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज की रणनीति से मैदान पर उतरी है। कुलदीप नहीं खेल रहे। अक्षर, अश्विन और जडेजा तीन स्पिनर होंगे। वहीं, बुमराह और सिराज दो तेज गेंदबाज होंगे।
08:49 AM: यह साफ हो गया है कि आकर्षण का केंद्र बिंदु स्पिन गेंदबाजी होगी। कप्तान रोहित शर्मा ने भी बुधवार को माना कि पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनर और धारदार होते जाएंगे। वहीं एंडरसन, वुड जैसे तेज गेंदबाजों के भरोसे रहने वाली इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा करते हुए जैक लीच, टॉम हार्टले और लेग स्पिनर रेहान अहमद के रूप में तीन स्पिन गेंदबाजों को जगह दी है। मार्क वुड टीम के एकमात्र तेज गेंदबाज होंगे। एंडरसन टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
08:49 AM: रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की अगुवाई में भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजी के आगे उन्हें अब तक के सबसे बड़े टेस्ट से गुजरना होगा। अश्विन 500 टेस्ट विकेट से 10 कदम दूर खड़े हैं, वह सीरीज के पांच टेस्ट खेलते हैं तो 100 टेस्ट पूरे कर लेंगे। हैदराबाद में गुरुवार से इंग्लैंड के बैजबॉल और भारत के स्पिनबॉल (स्पिन गेंदबाजी) के बीच वर्चस्व की लड़ाई शुरू होगी। पहल टेस्ट में दोनों टीमें तीन-तीन स्पिनरों के साथ उतरेंगी। 2012 में भारतीय धरती पर सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड ने भारत में नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें सात में उसे हार मिली है, एक जीता और एक ड्रॉ रहा है।