जिस पिच पर दिखाया गया स्पिन का हौवा, वहां जसप्रीत बुमराह ने काटा असली बवाल, भारत को मैच जीतने के लिए 231 रन का लक्ष्य, 42/2
ताजा समाचार मिलने तक भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की वजह से गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जयसवाल और फ्लापर बल्लेबाज शुभ्मन गिल को खोकर दो विकेट पर 42 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम के 8 विकेट चटका कर मैच जीतने कगार पर है।
भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट का चौथा दिन गजब का रहा, पहला सेशन इंग्लैंड के नाम ही रहा लेकिन अंत में टीम इंडिया को विकेट मिले और भारतीय टीम ने इंग्लैंड को ऑलआउट कर दिया। जिस पिच को लेकर स्पिन का हौवा तैयार किया जा रहा था वहां पर एक बार फिर टीम इंडिया के प्राइम बॉलर जसप्रीत बुमराह हीरो साबित हुए और उन्होंने अकेले दमपर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला।
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 420 का बड़ा स्कोर बनाया, ओली पोप के 196 रन के दमपर इंग्लैंड ये बड़ा स्कोर बना पाया। भारतीय बॉलर्स को इस पारी में काफी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन यहां फिर जसप्रीत बुमराह ही काम आए और उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 41 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने अपनी पारी में बेन डकेट, जो रूट, रेहान अहमद और ओली पोप का विकेट लिया।
पहली पारी में भी बुमराह ने दो विकेट लिए थे, यानी इस मैच में उनके कुल 6 विकेट हुए. जसप्रीत बुमराह ने पूरे मैच में 24.4-5-69-6 का स्पेल डाला, यानी दोनों पारियों में ही जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए मोर्चा संभाले हुए। जिस पिच को लेकर ये हौवा तैयार किया जा रहा था कि यहां पर स्पिन का ही जादू दिखेगा, उस पिच पर बुमराह ने अपनी काबिलियत फिर साबित कर दी।
जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ वक्त में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 33 मैच में 146 विकेट लिए हैं, बुमराह का औसत 20.81 का रहा है। बुमराह का करियर अगर देखें तो अलग-अलग देशों में उनका औसत बेहतरीन ही रहा है, कमाल तो ये है कि भारत में बुमराह का बॉलिंग औसत सिर्फ 14 का है।
जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग औसत
* वेस्टइंडीज़ में- 9.2 औसत
* भारत में- 14.4 औसत
* साउथ अफ्रीका में- 20.3 औसत
* ऑस्ट्रेलिया में- 21 औसत
* इंग्लैंड में- 26 औसत