Headlines
Loading...
टेस्ट में शुबमन गिल लगातार हो रहे है फ्लॉप,  पिछली दस पारियों में 40 रन तक भी नहीं पहुंच पाए, ये चयनकर्ताओं के है कृपा पात्र,,,।

टेस्ट में शुबमन गिल लगातार हो रहे है फ्लॉप, पिछली दस पारियों में 40 रन तक भी नहीं पहुंच पाए, ये चयनकर्ताओं के है कृपा पात्र,,,।

Shubman Gill : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।जिसमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), केएल राहुल (KL Rahul) और रवीन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) का नाम शामिल है। हालांकि, शुबमन गिल (Shubman Gill) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं।

IND vs ENG Test Day 2 : शतक से जायसवाल चूके; राहुल, जडेजा का अर्धशतक, भारत का स्कोर खेल खत्म होने पर 421/7........।

दरअसल, शुबमन गिल को भारत टीम में लगातार मौके दिये जा रहे हैं। इसके बावजूद वह लगातार टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप साबित हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ हैदराबाद टेस्ट में भी देखने को मिला है। इस मैच में भारत की पहली पारी में शुबमन गिल (Shubman Gill) ने धीमी शुरुआत की और उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन गिल 66 गेंदों में सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 2 चौके निकले।

बता दें कि पिछले कई महीनों से शुबमन गिल की टेस्ट क्रिकेट में यही कहानी रही है। गिल ने आखिरी बार मार्च 2023 में शतक जड़ा था। उनका यह शतक अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था, लेकिन उसके बाद मानों गिल के बल्ले में जंग लग गयी है। उनकी पिछली 10 पारियों का सर्वाधिक स्कोर 36 रन रहा है। यानी उनके बल्ले से न कोई अर्धशतक आया है और न ही शतक।

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा उन्हें कब तक मौका देते रहेंगे। और उनके लिए अन्य खिलाड़ियों को कब तक नजर अंदाज किया जाता रहेगा। और ऊपर से कोढ़ में खाज यह है कि चयनकर्ताओं के कृपा पात्र शुभ्मन गिल फ्लॉप होने के बावजूद भी भारतीय टीम में बने हुए हैं। जबकि भारतीय टीम में एक से एक धुरंधर ओपनर बल्लेबाज अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि चयनकर्ता और कोच में उनका कोई भी सोर्स नहीं है।