Headlines
Loading...
वाराणसी :: 'हे काशीविश्वनाथ, जगतजननी पधारो म्हारी अवधपुरी, संकटमोचन मंदिर सहित काशी के सभी मंदिर के देवी देवता हुए आमन्त्रित,,,।

वाराणसी :: 'हे काशीविश्वनाथ, जगतजननी पधारो म्हारी अवधपुरी, संकटमोचन मंदिर सहित काशी के सभी मंदिर के देवी देवता हुए आमन्त्रित,,,।

वाराणसी :: 'शिवद्रोही मम दास कहावा... की उद्घोषणा करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम के 22 जनवरी को होने जा रहे प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए रविवार को काशी के प्रमुख देवालयों में निमंत्रण पहुंचा। काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ, जगतजननी दुर्गा, संकटमोचन हनुमान और कालभैरव के साथ माता गंगा को अवधपुरी की ओर से निमंत्रण पत्र सौंपा गया। नए वर्ष में आज सोमवार से घर-घर निमंत्रण देने का अभियान शुरू होगा।

गाजे-बाजे के साथ काशी में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान की शुरुआत संकटमोचन मंदिर से हुई। अभियान समिति के पदाधिकारियों ने स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती, कथावाचक सुधीरानंद के नेतृत्व में संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र को अयोध्या में पूजित अक्षत के साथ आमंत्रण दिया। 

इसके बाद क्रम से बाकी देवालयों में निमंत्रण दिया गया। संकटमोचन मंदिर से शुरू हुआ यह अभियान चार घंटे बाद दशाश्वमेध के गंगातट पर पूरा हुआ। संघ व विहिप के पदाधिकारियों ने सभी देवविग्रहों से प्राणप्रतिष्ठा समारोह की भव्यता और राम मंदिर निर्माण के निर्विघ्न पूरा होने के लिए प्रार्थना भी की।

इस मौके पर महापौर अशोक कुमार तिवारी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल और डॉ. दयाशंकर मिश्र, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विहिप के महानगर अध्यक्ष कन्हैया सिंह, मंत्री आनंद पांडेय, राहुल, विशाल, सुभम गुप्ता, सीमा, अनीता, साधना, ममता, आरती सेठ आदि मौजूद रहे। इस दौरान आम नागरिकों से अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की गई।

विहिप के प्रचार-प्रसार प्रमुख हरिताभ सिंह ने बताया कि अब आज सोमवार से घर-घर पूजित अक्षत, पत्रक और चित्र प्रदान करने का अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान "केसरी न्यूज नेटवर्क" प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद रहे।