यूपी,'मैं इंचार्ज हूं, जो लिख दूंगा न वही हो जाएगा' दरोगा ने पकड़ लिया महिला का हाथ,,,।
यूपी :: हरदोई में एक दरोगा के महिला से अभद्र व्यवहार करने का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस महिला के पति को गिरफ्तार करने पहुंची थी. इस दौरान महिला रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन दरोगा ने उसका हाथ पकड़ लिया। दरोगा कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि 'मैं इंचार्ज हूं, जो लिख दूंगा न वही हो जाएगा.' दरोगा के खिलाफ एसपी से शिकायत की गई है. उस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
वायरल वीडियो हरदोई के मल्लावां थाना इलाके के बाबटमऊ गांव का बताया जा रहा है। यहां एक घर में दबिश के दौरान एक दरोगा का महिला का हाथ पकड़ कर रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना को लेकर एएसपी ने बताया कि पुलिस को ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी. मामले की जांच सीओ को दी गई है।
महिला के पति को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस
बाबटमऊ के रहने वाले चरन सिंह पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. उसे गिरफ्तार करने के लिए मल्लावां कोतवाली में तैनात दरोगा रामलाल सोनकर एक सिपाही के साथ पहुंचे थे। अचानक पुलिस को घर में घुसता देख उसकी पत्नी और पुत्र ने विरोध किया। महिला ने दरोगा को रोकने का प्रयास किया, तो दरोगा ने महिला का हाथ पकड़ लिया और घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया है।
वीडियो में दरोगा कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि 'मैं इंचार्ज हूं, जो लिख दूंगा न वही हो जाएगा।
'दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप
मामले में दरोगा रामलाल सोनकर का कहना है कि अस्पताल के सामने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे की शिकायत मिली थी। एसडीएम बिलग्राम के आदेश पर गया था। उधर, चरन सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि रात में शराब के नशे मेरे घर में घुसकर दरोगा राम लाल और एक सिपाही ने मुझे और मेरी पत्नी के साथ गाली गलौज कर मारपीट की. जेब से दस हजार रूपए निकाल लिए। एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।