जसप्रीत बुमराह का ऐतिहासिक कमाल, एक साथ तोड़ा कुंबले, हरभजन सिंह और प्रसन्ना का रिकॉर्ड,,,।
Jasprit Bumrah record: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक ऐतिसाहिक कमाल कर दिया है। दरअसल, बुमराह ने टेस्ट मैच (IND vs ENG) के चौथे दिन जैसे ही रेहान अहमद को आउट करने में सफल रहे वैसे ही उनेक नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
बुमराह टेस्ट करियर में पहले 33 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। ऐसा कर बुरमाह ने भज्जी, कुंबले और ईएएस प्रसन्ना को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि बुमराह ने 33वें टेस्ट में 145 विकेट पूरे कर लिए हैं। हरभजन सिंह ने अपने टेस्ट करियर के पहले 33 मैच के बाद कुल 144 विकेट लिए थे। कुंबले ने भी 144 विकेट पहले 33 टेस्ट के दौरान चटकाने में सफलता हासिल की थी। वहीं, ईएएस प्रसन्ना ने अपने पहले 33 टेस्ट मैच के दौरान 143 विकेट लिए थे।
वहीं, 33 टेस्ट के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अश्विन के नाम है। अश्विन ने 183 विकेट अपने करियर के पहले 33 टेस्ट मैच में हासिल करने में सफल रहे थे। जडेजा ने 155 विकेट लिए थे।
33 टेस्ट के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
183 आर अश्विन
155 आर जड़ेजा
145 जसप्रीत बुमराह
144 हरभजन/ कुंबले
143 ईएएस प्रसन्ना
बता दें कि हैदराबाद टेस्ट मैच में बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 2 विकेट लिए थे तो वहीं इंग्लैंड की दूसरी पारी में 4 विकेट लेने में सफल हो गए हैं। वहीं, पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ओली पोप ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर भारत के लिए मुश्किल हालात पैदा कर दिए थे। पोप ने 196 रनों की पारी खेली। बता दें कि एक जहां भारत ने पहली पारी के आधार पर 190 रन की बढ़त ली थी लेकिन पोप की पारी ने टेस्ट मैच का पूरा समीकरण ही बदल कर रख दिया है।