लेबर मंगरू ने मजदूरी से दिया था दस रुपये का दान, अब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अम्बानी, अडानी, अमिताभ बच्चन के साथ बैठेंगे,,,।
अयोध्या। श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अपनी मजदूरी के 10 रुपये दान देने वाले मांगरु को भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का आमंत्रण मिल गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास ने बुलाकर उन्हें प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण पत्र दिया है। इतना ही नहीं, मंगरू को देश के प्रसिद्ध उद्योगपतियों अम्बानी-अडानी और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बैठने का भी मौका मिलेगा।
विश्वस्तरीय उद्योगपति मुकेश अम्बानी और सदी के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित पूरे देश से आये हजारों आगन्तुकों को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता दिया गया है। वे आ भी रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा वकया सामने आया है, जिससे आपकी खुशियां अपार हो जाएगीं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने मंगरू नाम के एक मजदूर को आमंत्रण देकर पुण्य बटोर लिया है।
दरअसल, मंगरू ने अपनी मजदूरी के 10 रुपये भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सहयोग किया है। माना जा रहा है कि यह, मंगरू की आस्था को दिया गया सम्मान है। अब मंगरू, आमंत्रित अतिथि के रुप में बैठेंगे। बताया जा रहा है कि अयोध्या महानगर में निवास करने वाले ऐसे लगभग 15 राम भक्तों को डाक द्वारा निमंत्रण पत्र भेजा गया है।
श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जहाँ विश्वस्तरीय उद्योगपति मुकेश अम्बानी और सदी के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रण दिया है। वही न्यास ने ऐसे राम भक्तों को भी निमंत्रण दिया है, जिन्होंने निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत मंदिर निर्माण हेतु दस, सौ, पांच सौ, एक हजार रूपये तक का सहयोग किया है। अयोध्या महानगर में निवास करते वाले लगभग ऐसे 15 राम भक्तों को डाक द्वारा निमंत्रण पत्र भेजा गया।
साकेतपुरी स्थित गोकुलधाम कॉलोनी के मंगरु भी रामलाल के दर्शन हेतु ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित किए गए। एक वार्ता में मंगरु ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है। हमें राम मंदिर रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने का अवसर मिला है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि यह अवसर मुझ जैसे गरीब को भी मिलेगा।
शनिवार को ट्रस्ट की सूचना पर मंगरु, श्रीराम जन्मभूमि कार्यशाला स्थित प्राण प्रतिष्ठा कार्यालय पहुंचे। वहां उनका रजिस्ट्रेशन कर ई-पास का प्रिंटआउट दिया गया। घर पहुँचने से पहले गोकुलधाम वासियों ने मंगरु को माला पहना कर स्वागत किया और प्रसन्नता व्यक्त की।
कार्यशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर, सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने मंगरु का उत्साहवर्धन किया। बधाई भी दी। इस मौके पर विभाग सेवा प्रमुख बालेंद्र भूषण, सह महानगर कार्यवाह शिक्षक राहुल सिंह भी उपस्थित रहे।