Headlines
Loading...
सचिन तेंडुलकर समेत कई बड़े क्रिकेटर्स, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया,और कौन कौन से खिलाड़ी पहुंचे जाने,,,।

सचिन तेंडुलकर समेत कई बड़े क्रिकेटर्स, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया,और कौन कौन से खिलाड़ी पहुंचे जाने,,,।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) समारोह को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स अयोध्या (Ayodhya) पहुंच रहे हैं. 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सचिन तेंडुलकर अयोध्या पहुंच चुके हैं.सचिन सोमवार सुबह मुंबई से रवाना हुए थे. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले भी अयोध्या पहुंच चुके हैं।

सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) इस दौरान पारंपरिक ड्रेस में नजर आए हैं. उनके अयोध्या पहुंचने का वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया है।

इसके अलावा दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) भी अयोध्या पहुंच चुके हैं. कुंबले अपनी पत्नी के साथ अयोध्या पहुंचे हैं. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर कुंबले ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा,

"यह एक अद्भुत अवसर है, बहुत ही दिव्य अवसर है. इसका हिस्सा बनकर धन्य हो गया. यह बहुत ऐतिहासिक है. रामलला से आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं."जबकि भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से एक फोटो और वीडियो शेयर किया है. इस फोटो में वेंकटेश प्रसाद अयोध्या में नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा,

"जय श्री राम. क्या शानदार लम्हा है. हम सभी जीवन भर के अहम पल के साक्षी बनने के लिए तैयार हैं. हमारे सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक. संपूर्ण अयोध्या और हमारे राष्ट्र का अधिकांश हिस्सा खुशी से झूम रहा है. अयोध्यापति श्री रामचन्द्र जी की जय."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli) के भी अयोध्या पहुंचने का दावा किया जा रहा है. विराट कोहली के अयोध्या पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें किंग कोहली के पूरे काफिले के साथ अयोध्या पहुंचने का दावा किया जा रहा है।

केशव महाराज ने दी बधाई

वहीं, भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शुभकामनाएं भेजी हैं. केशव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया। 

इसमें वो बोल रहे हैं, 'सभी को नमस्ते. साउथ अफ्रीका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. उम्मीद करता हूं कि इससे दुनिया में शांति, सद्भाव, आध्यात्मिक ज्ञान आए. जय श्री राम.'

कई क्रिकेटर्स को मिला न्यौता

वहीं, इस इवेंट को लेकर कई अन्य पूर्व क्रिकेटर्स को भी न्यौता मिला है. इनमें महेंद्र सिंह धोनी, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, कपिल देव और गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज को भी इस समारोह के लिए बुलाया गया है। मौजूदा क्रिकेटर्स की बात करें तो विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। 

इस समारोह में देश और दुनिया से लोग जुटेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली इस समारोह में जाएंगे. उन्होंने इसके लिए BCCI से परमिशन मांगी थी. जो मिल गई है. क्रिकबज़ के मुताबिक़, कोहली 21 जनवरी के प्रैक्टिस सेशन के बाद अयोध्या के लिए निकले हैं।

श्री राम मंदिर - विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें