Headlines
Loading...
जो गली क्रिकेट भी नहीं है खेलने के लायक, उस फ्लॉप प्लेयर पर मेहरबान हैं रोहित शर्मा, पहले टेस्ट में जीता मैच हारकर कटवाई देश की नाक,,,।

जो गली क्रिकेट भी नहीं है खेलने के लायक, उस फ्लॉप प्लेयर पर मेहरबान हैं रोहित शर्मा, पहले टेस्ट में जीता मैच हारकर कटवाई देश की नाक,,,।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया। यह खिलाड़ी रैड बॉल क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं। लेकिन, शुरूआती 2 मैचों के स्क्वाड में कुछ ऐसे प्लेयर्स को शामिल किया गया है जिन्होंने लगातार खराब प्रदर्शन से अपनी और टीम की नाम कटवा दी। इग्लैंड के खिलाफ भी पहले टेस्ट में सिफारिश से टीम आए खिलाड़ी ने दोनों पारियों में कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया।

Rohit Sharma की सिफारिश से खेल रहा ये प्लेयर फिर हुआ फ्लॉप


किसी भी सीरीज या बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान किए जाने से पहले चयनकर्ता कप्तान और कोच की सलाह जरूर लेते हैं। उनकी जानकारी में स्क्वाड का ऐलान किया जाता है, लेकिन, इग्लैंड खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में पुजारा-रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कमी साफ तौर से महसूस की जा सकती है।

जबकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में फ्लॉप चल रहे शुभमन गिल (Shuman Gill) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खुद रोहित शर्मा की  वजह से शामिल किया गया था, जिन्होंने अपने अपने खराब प्रदर्शन से टीम इंडिया को मुसीबत में डाल दिया है। हैदराबाद में गिल का बल्ला पूरी तरह शांत दिखाई दिया। पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। देखा जाए तो T20 हो या वनडे मैच या फिर टेस्ट मैच तीनों प्रारूप में सुभमन गिल इस समय फ्लॉप चल रहे हैं, इसलिए भारतीय टीम में उनकी कोई जरूरत नहीं है।

रोहित शर्मा और उनके सहयोगी तमाम खिलाड़ियों को खेलने के लिए अथाह पैसे मिल रहे हैं उनका देश के नाम और प्रतिष्ठा से क्या मतलब है? जहां आज एक से एक धुरंधर नाम वाले प्लेअरो से सजी इंडिया टीम मैच को जितना तो दूर की बात, अपनी हार को भी ना बचा सके और  डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज भारतीय स्पिनरों को मुंह चिढ़ाते हुए एक पारी में 7 विकेट बटोर कर भारतीय टीम को बैक फुट पर लाकर इंग्लैंड को शानदार तरीके से 28 रनों से विजई बना दिया। और असंभव को संभव करके अपनी राष्ट्रीयता इंग्लैंड के प्रति दिखाई जो कि, भारतीय स्पिनरों के लिए एक सबक है और साथ में रोहित शर्मा के लिए भी।

अगले 3 टेस्ट से गिल हो सकते हैं बाहर !

                   Shubman Gill
शुभमन गिल (Shuman Gill) टीम इंडिया के सबसे उबरते खिलाड़ियों में एक है। उनकी तुलना विराट कोहली से की जाती है। उनकी गैर मौजूदगी में नंबर-3 पर भी खेलने का पूरा मौका दिया जा रहा है। लेकिन, वह इस पोजिशन पर विराट की तरह रन नहीं बना पा रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम किसी की बपौती नहीं 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चयन करता टीम को चाहिए कि अपने भारत देश के प्रति वफादारी दिखाते हुए ऐसी टीम का चयन करना चाहिए जो कि बल्लेबाज और गेंदबाज फॉर्म में हो, ना की चापलूसी और सिफारीश और उनके फ्लॉप रिकॉर्ड को देखते हुए भी खिलाफत करे। और ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज को टीम ने जगह न मिले। अब वह समय आ गया है कि इन सब के प्रति क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चयनकर्ताओ को सोचना चाहिए। और देश हित के लिए टीम का चयन करना चाहिए, और यह कभी भी नहीं भूलना चाहिए कि 140 करोड़ देशवासियों के बीच में से यह चुनकर राष्ट्रीय टीम में आते हैं।

निजी कारणों के चलते बाहर हुए विराट कोहली अगले 3 मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। जबकि खराब प्रदर्शनकी वजह से गिल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। पिछली 10 पारियों में नहीं जड़ सके एक भी शतक। इसलिए उनकी जगह आगामी 3 टेस्ट मैचों के लिए पुजारा या गायकवाड़ में किसी एक को चुना जा सकता है।