Headlines
Loading...
उदयपुर में जुटने लगा देओल परिवार, बॉबी पहुंचे, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और सन्नी, ईशा देओल का आज आगमन होगा, जानें इसकी वजह,,,।

उदयपुर में जुटने लगा देओल परिवार, बॉबी पहुंचे, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और सन्नी, ईशा देओल का आज आगमन होगा, जानें इसकी वजह,,,।

राजस्थान, उदयपुर। फिल्म अभिनेता बॉबी देओल रविवार को लेकसिटी उदयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से बॉबी होटल ताज अरावली के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर फैंस ने सेल्फी और फोटो ली। बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेन्द्र की नातिन निकिता की शाही शादी उदयपुर में हो रही है। 29 जनवरी से 31 जनवरी तक लेक सिटी में शादी की रस्में संपन्न होंगी। 

होटल ताज अरावली में वैवाहिक समारोह होगा। शादी को लेकर परिवार के अन्य सदस्यों के आज उदयपुर आने की संभावना है। अमेरिका में रहने वाली पेशे से डेंटिस्ट निकिता चौधरी धर्मेन्द्र की बेटी अजीता देओल की बेटी और अभिनेता सनी देओल की भांजी हैं।

अपनी मां प्रकाश कौर की तरह लाइमलाइट से दूर रहने वाली अजिता देओल अमेरिका के एक स्कूल में साइकोलाजी टीचर हैं। अजिता ने किरण चौधरी नाम के भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर से शादी की थी। शादी के बाद वह अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गईं। अजिता की बेटी निकिता अमेरिका में डॉक्टर हैं।

निकिता की शाही शादी 29 जनवरी से 31 जनवरी तक होगी जिसमें पंजाबी रीति रिवाजों से हल्दी, मेहंदी, संगीत जैसे कार्यक्रम होंगे। शादी में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमानों के भी आने की संभावना है। शादी में करीब 300 लोग शिरकत कर सकते हैं, इसके लिए ताज अरावली के सभी 176 कमरे बुक किए गए हैं।

शादी की तैयारियों के लिए 18 जनवरी को सनी देओल खुद उदयपुर पहुंचे थे। ईवेंट कंपनी से पूरे दिन शादी की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करके रात 8 बजे मुंबई लौट गए थे।

आज उदयपुर आएंगे धर्मेंद्र, हेमा, सन्नी और ईशा देओल 

शाही शादी में कई बॉलीवुड सितारों के शिरकत करने की उम्मीद है। बॉबी देओल अपनी मां के साथ उदयपुर आ चुके हैं। सनी देओल, उनके पिता धर्मेन्द्र समेत परिवार के कई सदस्य सोमवार को शादी में शामिल लेने के लिए लेक सिटी आएंगे। हेमा मालिनी और ईशा देओल भी शादी में शिरकत कर सकती हैं।

अजीता देओल की दो बेटियां हैं- प्रियंका चौधरी और निकिता चौधरी. धर्मेंद्र ने दो अलग-अलग शादियों की। पहली प्रकाश कौर और दूसरी हेमा मालिनी से। धर्मेंद्र के 6 बच्चे हैं, उनकी पहली पत्नी, प्रकाश कौर से उनके दो बेटे-सनी और बॉबी देओल और दो बेटियां-अजीता और विजेता देओल हैं। हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं।