Headlines
Loading...
घर पर अकेले थे जीजा-साली, मजदूरी करने गया था ससुर, लौटकर आया तो पैरों तले घिसक गई जमीन, जानें क्या है मामला,,,।

घर पर अकेले थे जीजा-साली, मजदूरी करने गया था ससुर, लौटकर आया तो पैरों तले घिसक गई जमीन, जानें क्या है मामला,,,।

यूपी में ससुर-दामाद और जीजा साली की खबरें और उनके किस्से अक्सर सुनने को मिल रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला पीलीभीत जिले से सामने आया है। यहां शादी के बाद व्यक्ति का अपनी नाबालिग साली पर दिल आ गया। इसके बाद जीजा अक्सर ससुराल में आकर रुकने लगा, लेकिन इसकी जानकारी न तो उसके ससुर को थी और न ही उसके ससुराल के अन्य सदस्यों को। 

एक दिन जीजा ससुर की गैर मौजूदगी में अपने भाई के साथ ससुराल पहुंच गया। इसके बाद जो हुआ उसने सुनकर लड़की के घर वालों के मानों पैरों तले से जमीन ही खिसक गई हो। असलियत पता चलने पर लड़की के पिता के होश उड़ गए। इस मामले में पुलिस ने ससुर की ओर से दामाद और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मामला सात जनवरी का बताया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण ने बताया कि उस दिन वह मजदूरी करने गया था। घर पर उसकी 15 वर्षीय बेटी मौजूद थी, तभी गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बगुलिहाई निवासी दामाद सुनील कुमार अपने भाई सुधीर के साथ बाइक से घर पहुंच गया। इसके बाद बेटी को अपहरण कर बाइक से लेकर चले गए। घटना गांव के कई लोगों ने देखी। खोजबीन के बावजूद किशोरी का कोई सुराग नहीं लग सका।

परिवार के लोग बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। उक्त घटना में आरोपी के माता-पिता और भाई का भी सहयोग है। इस मामले में पुलिस ने सुनील और सुधीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मीडिया को क्राइम इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि किशोरी को फुसला कर ले जाने के मामले में दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा।