वाराणसी को पीएम इलेक्ट्रिक सेवा योजना से इस साल मिलेगी सौ बसें, इस जगह बनेगा इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन,,,,।
वाराणसी। Electric Bus Charging Station: पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देने को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम तेजी से काम कर रहा है। सभी जिलों के परिवहन निगम अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इलेक्ट्रिक बसों को संचालित करने पर ज्यादा जोर दें, जो बसें मिल रही हैं उसे सुव्यवस्थित संचालित करें।आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बसें ही संचालित होंगी।
वाराणसी को पीएम इलेक्ट्रिक सेवा योजना से इस वर्ष सौ बसें मिलेंगी। इसके पूर्व बुनियादी जरूरत पर तैयारी तेज हो गई है। पांडेयपुर में चिह्नित भूमि को नगरीय परिवहन निदेशालय से स्वीकृति मिल गई है। शहर और आसपास चल रहीं 50 इलेक्ट्रिक बसों के लिए मिर्जामुराद में चार्जिंग स्टेशन बना है।
कैंट बस अड्डे पर दूसरा चार्जिंग स्टेशन निर्माणाधीन है। इधर, शासन से इस वर्ष 100 और इलेक्ट्रिक बसें चलाने को मंजूरी मिल गई है। इनके ठहराव के लिए राजघाट और अखरी में जमीन लगभग फाइनल हो गई है।
वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस के प्रबंध निदेशक गौरव वर्मा ने बताया कि पांडेयपुर में तीन प्वाइंट का चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। यहां एक साथ छह इलेक्ट्रिक बसें चार्ज करने की सुविधा होगी।