प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राम भक्त त्रिलोकी नाथ प्रजापति ने "भव्य चाट भंडारा"का किया आयोजन,ध्वज, दीया, तेल, रुई का घर-घर हुआ वितरण,,,।
प्रभात फेरी एवं संध्या फेरी निकाल कर आह्वान की, दीया जलाएं, भगवा ध्वज घरों पर अवश्य फहराएं।
ध्वज, दीया, तेल, रुई का घर-घर हुआ वितरण।
नैनी प्रयागराज / प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शिवनगर दक्षिणी लोकपुर, उत्तरी लोकपुर, नंदन तालाब, रामनगर चौराहा आदि जगहों पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा महानगर प्रयागराज संजय श्रीवास्तव,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी एवं संध्या फेरी निकाल करके जनता जनार्दन का अभिवादन करते हुए अपील कि प्रत्येक नागरिक अपने-अपने घरों में प्राण प्रतिष्ठा के समय दीपक जलाएं और भगवा ध्वज घरों पर अवश्य लगाएं।
यह एक गौरव का समय- सम्मान की बात है
500 वर्ष बाद श्री राम मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होने जा रहा है। यह अपार खुशी की बात है इस अवसर पर राकेश कुमार, शंकर भारतीय, सभासद मयंक यादव, नीरज शर्मा, सुधीर शर्मा, सुनील विश्वकर्मा, सुनील कुशवाहा, नित्यानंद मिश्रा, रमेश पटेल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मोहल्ले-मोहल्ले में घूम-घूम करके अपील किया गया कि अवश्य दीपक जलाएं, भगवा ध्वज लगे।
कार्यक्रम में समाजसेवी राजेश साहू का दीपक, तेल ,रुई वितरण मे बहुमूल्य सहयोग रहा। और प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राम भक्त त्रिलोकी नाथ प्रजापति ने "भव्य चाट भंडारा"का किया आयोजन।
नैनी प्रयागराज/ श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे नैनी के गुरु नानक नगर रोड,रामनगर चौराहे से आगे पेट्रोल पंप के बगल राम भक्त त्रिलोकी नाथ प्रजापति जी ने लगाया "भव्य चाट भंडारा" युक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने देते हुए बताई।