IND vs ENG: टीम इंडिया को 29 रनों का 'नुकसान', हैदराबाद टेस्ट में हैरान करने वाली घटी ये घटना,,,।
क्रिकेट में टेकनोलॉजी का इस्तेमाल इसलिए होता है ताकि मैदान पर सही फैसले हो सकें. लेकिन कभी-कभी यही तकनीक काफी ज्यादा नुकसान भी करा देती है. यही टीम इंडिया के साथ हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में हुआ.इंटरनेशनल मुकाबलों में अल्ट्राएज तकनीक का इस्तेमाल होता है जिसके जरिए ये पता लगाया जाता है कि गेंद ने बल्ले को छुआ है या नहीं. लेकिन इस तकनीक ने टीम इंडिया का बड़ा नुकसान करा दिया. हैदराबाद टेस्ट के 15वें ओवर में गेंद रवींद्र जडेजा के हाथों में थी और सामने थे जो रूट. फिर जो हुआ वो सच में हैरान करने वाला रहा।
रूट क्या आउट थे?
जो रूट ने जडेजा की सीधी गेंद को स्वीप किया. गेंद उनके बल्ले के काफी करीब से निकलते हुए उनके पैड्स पर लगी. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने LBW की अपील की और जडेजा के मुताबिक गेंद ने रूट के बल्ले को नहीं छुआ था. इसके बाद टीम इंडिया ने रिव्यू किया और फिर जो अल्ट्रा एज में दिखा वो हैरतअंगेज था. दरअसल गेंद जो रूट के बल्ले से दूर थी लेकिन अल्ट्रा एज दिखा रहा था कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है. इसी वजह से टीम इंडिया का रिव्यू खराब हो गया और रूट को नॉट आउट दे दिया गया. इस दौरान मैच में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री और केविन पीटरसन ने कहा कि टीम इंडिया थोड़ा अनलकी रही और जो रूट का मामला काफी करीबी था।
बता दें अल्ट्रा एज में खामी की वजह से टीम इंडिया को 29 रनों का नुकसान हुआ. दरअसल जो रूट के खिलाफ जब अपील हुई थी तो वो 0 पर थे और इस खिलाड़ी ने पहली पारी में 29 रन बनाए. दिलचस्प बात ये है कि जो रूट को रवींद्र जडेजा ने ही आउट किया. जो रूट क्रीज पर सेट हो गए थे लेकिन लंच के बाद जडेजा की गेंद को स्वीप करने के फेर में वो बुमराह को कैच दे बैठे।
जो रूट के शिकारी हैं जडेजा
बता दें रवींद्र जडेजा के आगे जो रूट अकसर परेशान नजर आते हैं. वो इसलिए क्योंकि जडेजा की गेंदों पर अकसर जो रूट पवेलियन की राह पकड़ते हैं. जो रूट को रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 9वीं बार आउट किया. वैसे जो रूट को जसप्रीत बुमराह 10 बार आउट कर चुके हैं. अश्विन ने उन्हें 7 बार आउट किया है. जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा पैट कमिंस के खिलाफ संघर्ष करते हैं. वो रूट को 11 बार आउट कर चुके हैं।