Headlines
Loading...
India V/S England :: रन चुराने के चक्कर में एक ही छोर पर पहुंचे रविंद्र जडेजा और अश्विन, दोनों के बीच हुई नोकझोंक,,,।

India V/S England :: रन चुराने के चक्कर में एक ही छोर पर पहुंचे रविंद्र जडेजा और अश्विन, दोनों के बीच हुई नोकझोंक,,,।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अश्विन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। केएस भरत के आउट होने से पहले क्रीज पर उतरे अश्विन ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। अश्विन ने 11 गेंद में एक रन बनाया। जो रूट ने अपने 18वें और 19वें ओवर में इंग्लैंड को दो सफलता दिलाई। अश्विन और केएस भरत कुछ गेंद के अंतराल पर पवेलियन लौटे। 

भारतीय पारी के 89वें ओवर में जो रूट ने केएस भरत को आउट करके बड़ी सफलता दिलाई। केएस भरत ने जडेजा के साथ अच्छी साझेदारी की। भरत 81 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर उतरे अश्विन ने कुल 11 गेंद खेली। 90वें ओवर में जो रूट के खिलाफ अश्विन ने एक गेंद को कवर के दाईं तरफ खेलकर तेजी से एक रन के लिए दौड़े लेकिन नॉन स्ट्राइकर पर खड़े रविंद्र जडेजा पहले दौड़े लेकिन जब फील्डर के हाथ में गेंद देखी तो वापसी क्रीज पर लौट आए, इस बीच अश्विन तेजी से दौड़ते हुए दूसरे छोर तक पहुंच गए लेकिन उनके पास वापसी का मौका नहीं था और वह रन आउट हो गए।

आउट होने के बाद अश्विन और जडेजा के बीच कुछ बातचीत भी हुई और उसे देखकर लग रहा था कि अश्विन जडेजा की इस हरकत से नाराज दिखे थे। जडेजा अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं। 

सुबह एक विकेट पर 119 रन से खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहले और दूसरे सत्र में दो दो विकेट गंवाए। इस बढ़त के बावजूद भारतीय टीम इस बात से निराश होगी कि क्रीज पर टिकने के बावजूद उसका कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका। राहुल ने 123 गेंद की पारी के दौरान बेहतरीन 'टाइमिंग' दिखायी और अपने शॉट का चयन सतर्कता से किया। ऐसा लग रहा है कि इस महीने के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शतक से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है।

उन्होंने जिस तरह रेहान अहमद की लेग स्पिन का सामना किया, वह शानदार रहा जिसमें उन्होंने चार गेंद के अंदर दो छक्के जड़ दिए। लेकिन इस खिलाड़ी की सारी मेहनत तब बेकार हो गयी जब बायें हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले की 'हाफ ट्रैकर' को पुल करने के प्रयास में वह डीप मिडविकेट पर खड़े एकमात्र क्षेत्ररक्षक अहमद को कैच दे बैठे।