वाराणसी कैथी स्थिति मारकंडेय महादेव धाम में अनूप जलोटा, मैथिली ठाकुर व हंसराज रघुवंशी की 10फरवरी से 12फरवरी तक होगी प्रस्तुति,,,।
वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव धाम में 10 फरवरी से तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। इसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ ही हंसराज रघुवंशी और मैथिली ठाकुर की भी प्रस्तुति होगी।
केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने रविवार की रात सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की।
केंद्रीय मंत्री के मीडिया प्रतिनिधि श्रीनिकेतन मिश्र ने मीडिया को बताया कि मार्कंडेय महादेव महोत्सव तीर्थ क्षेत्र में 10, फरवरी से महोत्सव शुरू होगा। इसमें बनारस के अलावा राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
10 फरवरी को गायक हंसराज रघुवंशी, 11 को मैथिली ठाकुर और 12 फरवरी को भजन सम्राट अनूप जलोटा की प्रस्तुति होगी। महोत्सव में ज्यादातर स्थानीय कलाकार भी होंगे।
बैठक में चंदौली जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह, रामप्रकाश दुबे, जितेन्द्र पांडेय, अखण्ड सिंह, हरिवंश उपाध्याय, उमेश दत्त पाठक, मंजीत सिंह, जय प्रकाश पांडेय, विनय मौर्य आदि रहे।
रिपोर्ट:: एस. के. गुप्ता ।।