Headlines
Loading...
श्रीलंका के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय T20 टीम घोषित, रोहित शर्मा का दुश्मन बना कप्तान, भुवनेश्वर-पृथ्वी शॉ, उमरान की वापसी,,,।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय T20 टीम घोषित, रोहित शर्मा का दुश्मन बना कप्तान, भुवनेश्वर-पृथ्वी शॉ, उमरान की वापसी,,,।

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी 20 विश्व कप 2024 के बाद का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. टी 20 विश्व कप 2024 जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाने वाला है.जुलाई में टीम इंडिया को जिंबाब्वे के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज के अलावा श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. आईए देखते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) कैसी हो सकती है।

हार्दिक पांड्या को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

                     Hardik Pandya
रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी 20 फॉर्मेट में वापसी सिर्फ टी 20 विश्व कप के लिए ही कराई गई है. विश्व कप के बाद ये दोनों खिलाड़ी इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों के साथ ही सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को भी ब्रेक दिया जा सकता है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) की कमान एक बार फिर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है.

इन बल्लेबाजों और ऑलराउंडर पर भरोसा जता सकते हैं चयनकर्ता

                      Rinku Singh
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में बतौर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है. पृथ्वी शॉ लगभग 3 साल बाद टी 20 फॉर्मेट में दिख सकते हैं. वहीं हार्दिक पांड्या के अलावा बतौर ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है. वहीं बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है.

इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

              Bhuvneshwar Kumar
श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में स्पिनर के रुप में रवि विश्नोई, युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है। भुवनेश्वर कुमार की लगभग डेढ़ साल बाद टीम में वापसी हो सकती है। वहीं उनके अलावा बतौर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, आवेश खान, उमरान मलिक की भी इस दौरे पर किस्मत खुल सकती है।

Team India: संभावित 15 सदस्यीय दल

हार्दिक पांड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार।