मध्य प्रदेश: हरदा पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड केस में मुख्य आरोपी समेत 3 लोग अरेस्ट, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान,,,।
भोपाल :: मध्य प्रदेश के हरदा पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हरदा के पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने बताया कि कारखाने के दो मालिकों राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल को राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि रफीक खान नाम के एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि रफीक खान को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि रफीक को कारखाने का प्रबंधक बताया जा रहा है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
एसपी ने कहा कि इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) और 34 (साझा इरादे के लिए कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
11 लोगों की मौत,150 से ज्यादा घायल
बता दें कि हरदा शहर में पटाखा कारखाने में मंगलवार को विस्फोट के बाद लगी आग में 11 लोगों की मौत हो गई और 174 अन्य घायल हुए हैं। यह घटना प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ में हुई।
पीएम मोदी किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी दुखद हरदा फैक्ट्री विस्फोट में जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने घायलों के लिए 50,000 रुपये की घोषणा भी की।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां रुक-रुक कर विस्फोट होते रहे और धमाकों की आवाजें घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। वहां धुएं का गुबार चारों तरफ फैल गया था और दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे। प्रदेश सरकार के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को हरदा ले जा रहे हेलीकॉप्टर से शूट किए गए वीडियो में दिखाया गया कि कारखाना मलबे में तब्दील हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कारखाने में विस्फोट के बाद मौके पर कई शव पड़े हुए हैं, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि विस्फोटों में जो सामग्री टुकड़े-टुकड़े हो गई थी, वह घटनास्थल से गुजर रहे वाहनों पर गिरी और विस्फोटों की आवाज 20 से 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। कुछ लोगों ने भागते समय भी आग का वीडियो बनाया, जबकि कुछ ने घरों की छतों से घटनास्थल का मंजर देखा। स्थानीय निवासियों ने कहा कि कारखाने के पास स्थित कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।