Headlines
Loading...
सरफराज खान का धमाकेदार टेस्ट डेब्यू, अंग्रेज गेंदबाजों की पीट-पीटकर उखेड़ी बखिया, जडेजा की वजह से 62 रन पर हुआ रन आउट,,,।

सरफराज खान का धमाकेदार टेस्ट डेब्यू, अंग्रेज गेंदबाजों की पीट-पीटकर उखेड़ी बखिया, जडेजा की वजह से 62 रन पर हुआ रन आउट,,,।

Sarfaraz Khan Debut Half Century: इंग्लैड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन डेब्यू करने वाले बल्लेबाज सरफराज खान ने धमाकेदार एंट्री लेते हुए 48 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ दी। उन्होंने अंग्रेज गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली। और जब तक बल्लेबाजी करते रहे अंग्रेज गेंदबाजी को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया। 

सरफराज खान ने स्पीन गेंदबाज और तेज गेंदबाज दोनों को उन्होंने काफी अच्छे तरीके से खेला। और अपनी 62 रन की संक्षिप्त पारी में 93 की स्ट्राइक रेट से नौ चौके और एक छक्के लगाया। और भारत के 314 रन के स्कोर पर रविंद्र जडेजा की गलतफहमी का शिकार होकर पांचवें विकेट के रूप में रन आउट हो गए। 

जाने सरफराज कैसे हुए आउट

दूसरे छोर से जडेजा अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। यहां पर सरफराज को जडेजा का शतक जल्दी पूरा करवाने के चलते कुछ जोखिम उठाना था। जब जड्डू 98 से 99 पर पहुंचे थे, तब भी सरफराज को डाइव लगाकर अपना विकेट बचाना पड़ा था। इसके बाद जडेजा जब अपने शतक से 1 रन दूर थे, तब उन्होंने जेम्स एंडरसन की एक गेंद पर मिड ऑन में खेलकर दौड़ने के लिए सरफराज को बुला लिया।

सरफराज जड्डू को देखकर दौड़ पड़े हालांकि जडेजा ने यहां अपने लिए जोखिम देखकर खुद को रोक लिया और सरफराज को वापस भेज दिया। मार्क वुड वहां मुस्तैद थे और जब तक सरफराज अपनी क्रीज में वापस लौटते तब तक उन्होंने अपने सीधे थ्रो पर सरफराज के छोर पर रखा विकेट उखाड़कर रन आउट कर दिया।

युवा सरफराज जडेजा की यह गलती देखकर मायूस होकर उनकी तरफ देखते नजर आए कि आखिर उन्होंने यह क्या कर दिया। वह हताश और निराश होकर पवेलियन लौट रहे थे। शायद उनकी निगाहें अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने पर थीं। और वह इस ओर बखूबी बढ़ते भी दिख रहे थे। लेकिन जडेजा की गलती से वह आउट हो गए। यह लम्हा देखकर पवेलियन में बैठे कप्तान रोहित शर्मा भी गुस्से में नजर आए और वह अपनी टोपी फेंकते दिखे।

उसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए नाइट वॉचमैन के रूप में कुलदीप यादव आए और रविंद्र जडेजा के साथ एक रन बनाकर नाट आउट रहे, और भारत की पारी का स्कोर आज के खेल समाप्ति तक पांच विकेट पर 326 रन रहा। रविंद्र जडेजा 110 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।