Headlines
Loading...
Amitabh Bachchan Net Worth: क्या आप जानते हैं?अमिताभ बच्चन के पास है कितने अरबों की दौलत, जया ने हलफनामे में बताया,,,।

Amitabh Bachchan Net Worth: क्या आप जानते हैं?अमिताभ बच्चन के पास है कितने अरबों की दौलत, जया ने हलफनामे में बताया,,,।

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी और जया बच्चन पांचवीं बार राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनीं हैं। हाल ही में उन्होंने इसके लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया है। इसके साथ ही यह जानकारी सामने आई है कि अमिताभ के साथ उनकी संपत्ति 1500 करोड़ रुपये के आंकड़े से काफी ज्यादा है।समाजवादी पार्टी ने जया को एक बार फिर राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है।

जया बच्चन के अलावा सपा ने पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन और पूर्व IAS अधिकारी आलोक रंजन को भी उम्मीदवार बनाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जया बच्चन की तरफ से दाखिल हलफनामे में बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में नेटवर्थ 1 करोड़ 63 लाख 56 हजार 190 रुपये है। जबकि, अमिताभ बच्चन के मामले में यह आंकड़ा 273 करोड़ 74 लाख 96 हजार 590 रुपये है। दोनों की चल संपत्ति 849.11 करोड़ रुपये है। वहीं, अचल संपत्ति 729.77 करोड़ रुपये है।

जया का बैंक बैलेंस 10 करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 रुपये है और अमिताभ के बैंक में 120 करोड़ 45 लाख 62 हजार 83 रुपये हैं। जया के पास ज्वैलरी की कीमत 40.97 करोड़ है और उनके पास 9.82 लाख रुपये की एक कार है। अभिनेता अमिताभ के पास 54.77 करोड़ रुपये की ज्वैलरी है और 16 वाहन हैं। इनकी कीमत कुल मिलाकर 17.66 करोड़ रुपये है।

15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव 27 फरवरी को होने हैं। उत्तर प्रदेश में सपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। 403 सीटों वाले राज्य में पार्टी के पास 108 सीटें हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पास 252 और कांग्रेस के पास दो सीटें हैं।