वाराणसी :: आज सुबह संत रविदास मंदिर में सीएम ने नवाया शीश, पीएम मोदी के आगमन तैयारियों के बारे में जायजा लिया,,,।
वाराणसी,ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी दौरे के दूसरे दिन बुधवार सुबह सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर में शीश नवाया। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया।निरीक्षण के बाद वह सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से लखनऊ के लिए रवाना हो गये।
मुख्यमंत्री दो दिवसीय काशी दौरे पर मंगलवार को वाराणसी पहुंचे थे। पहले दिन उन्होंने करखियांव स्थित पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल, अमूल प्लांट का निरीक्षण किया। सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर पीएम के दौरे की तैयारियां जानीं, विकास कार्यों की जानकारी ली। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह, ज्ञानवापी के तल गृह, बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ ही सिगरा स्टेडियम में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स व निर्माणाधीन रोप-वे का निरीक्षण किया था।
सीएम ने दूसरे दिन सुबह सात बजे सर्किट हाउस से सीर गोवर्धनपुर के लिए निकले। वहां तैयारियों का जायजा लेते हुए संत रविदास मंदिर पहुंचे थे। फिर वहां से पीएम मोदी की जनसभा कार्यक्रम की तैयारी को देखने के लिए कारखियाव निकल गए। करीब आधे घंटे तक निरीक्षण के बाद सीएम योगी बाबतपुर एयरपोर्ट होते हुए लखनऊ के लिए रवाना हो गये।