बड़ी खबर :: आज हाॅस्पिटल में भर्ती हुए मिथुन चक्रवर्ती, बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता में चल रहा इलाज,,,।
मुंबई :: दिग्गज एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई है। खबर है कि 73 के मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। एक्टर को आज 10 फरवरी की सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद हाॅस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।
मिथुन चक्रवर्ती के करीबी सूत्रों ने बताया कि अभिनेता असहज महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि उनका इलाज चल रहा है।
इससे पहले साल 2022 में अस्पताल से मिथुन चक्रवर्ती की एक तस्वीर अस्पताल से वायरल हुई थी। कई तरह की अफवाहें भी उड़ी थीं जिसके बाद उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने पापा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि उनके पापा की किडनी में पथरी यानी स्टोन था जिसके कारण वह अस्पताल में भर्ती हुए थे।
मिथुन बीते साल नवंबर महीने में टीवी शो 'सारेगापामा' के एपिसोड में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे थे। वहां बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने पिता के लिए एक प्यारा सा वीडियो मैसेज भेजा था, जिसे सुनते ही मिथुन अपने आंसू नहीं रोक पाए।