इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रा से रेप, असिस्टेंट प्रोफेसर पर केस; पहले किया था प्रपोज, फिर किया ब्लैकमेल,,,।
Rape case against Allahabad University assistant professor: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर और एसएसएल हॉस्टल के सहायक अधीक्षक पर छात्र की कथित पिटाई करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि एक और मामला सामने आ गया है। प्राचीन इतिहास विभाग के एक शिक्षक पर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत पर कर्नलगंज पुलिस ने रेप और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा को बुलाकर पूछताछ की गई है। पुलिस छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराएगी।
छात्रा ने आरोप लगाया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर अजय कुमार सागर ने उसके सामने प्रेम प्रस्ताव रखा था। उसने इनकार कर दिया तो उन्होंने फोन कर परेशान करना शुरू कर दिया था। छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसने बहाने से पहले उसे एक पार्क में बुलाया फिर सार्वजनिक स्थल पर न बैठने की बात कहते हुए उसे घर ले गया। जबरन शारीरिक संबंध बनाया। विरोध और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा के आरोप लगाने का मामला सोशल मीडिया पर सामने आया। उसकी तहरीर और बयान का वीडियो वायरल किया गया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। जांच की जा रही है।
खुद को कैंसर रोगी बताकर किया इमोशनली ब्लैकमेल
असिस्टेंट प्रोफेसर पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा ने पहले इस मामले की शिकायत विभाग में की थी। उसका कथित शिकायती पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस पर विभाग की रिसीविंग की मुहर भी है। वायरल शिकायती पत्र के मुताबिक छात्रा जब द्वितीय वर्ष में थी तभी शिक्षक ने उसके सामने प्रेम प्रस्ताव रखा था। उसने इनकार कर दिया था, जिसके बाद शिक्षक ने उसे फोन कर परेशान करना शुरू कर दिया था। पत्र में लिखा है कि नंबर ब्लॉक करने पर शिक्षक दूसरे नंबर से फोन करने लगा। शिक्षक ने खुद को कैंसर का मरीज बताकर इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप लगाया है कि शिक्षक ने बहाने से पहले उसे एक पार्क में बुलाया फिर सार्वजनिक स्थल पर न बैठने की बात कहते हुए उसे घर ले गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। विरोध और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में छात्रा ने कर्नलगंज पुलिस को तहरीर दी है। एसीपी कर्नलगंज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
कैंपस में प्रदर्शन
उधर, एमए छात्र की पिटाई के विरोध में पिछले एक हफ्ते से छात्रों का प्रदर्शन जारी है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने पोस्टर वार छेड़ दी है। दीवारों पर छात्र पोस्टर लगाते रहे तो सुरक्षाकर्मी इन पोस्टर को फाड़ते रहे। छात्रों ने सोमवार को लाइब्रेरी गेट के सामने चक्का जाम कर दिया। इससे आने-जाने वाले लोग काफी परेशान रहे। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। बड़ी संख्या में छात्र लाइब्रेरी गेट के अंदर धरने पर बैठे रहे।
दो दिन बाद सोमवार को विश्वविद्यालय खुलने पर सैकड़ों की संख्या में छात्र पुस्तकालय गेट पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों की भीड़ के कारण लाइब्रेरी गेट के सामने की सड़क पर आवागमन ठप हो गया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय से कटरा जाने वाली सड़क पर भी छात्र बैठ गए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। रात को चीफ प्रॉक्टर की छात्रों से नोकझोंक भी हुई। छात्र नारेबाजी करते रहे।
छात्रों ने दीवारों पर लगाया पोस्टर, सुरक्षाकर्मियों ने हटाया
विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने पोस्टर वार छेड़ दी है। दीवारों पर छात्र पोस्टर लगाते रहे तो सुरक्षाकर्मी इन पोस्टर को फाड़ते रहे। इस दौरान छात्रों ने ढोलक और ढपली बजाई और चीफ प्रॉक्टर तथा प्रॉक्टोरियल बोर्ड के चार सदस्यों और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग की। वहीं काफी छात्र गेट के बाहर से नारेबाजी करते रहे। दीवारों पर छात्र पोस्टर लगाते रहे तो सुरक्षाकर्मी इन पोस्टर को फाड़ते रहे।
मुर्दाबाद कहते प्रॉक्टर का वीडियो वायरल
बता दें कि विश्ववि़द्यालय में एमए छात्र की पिटाई के विरोध में एक हफ्ते पहले पिछले सोमवार से छात्रों का प्रदर्शन, हंगामा जारी है। मामले का अभी कुछ दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था। सोमवार की रात चीफ प्रॉक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह आंदोलनकारी छात्रों को मुर्दाबाद कह रहे हैं, हालांकि "केसरी न्यूज नेटवर्क" वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में प्रॉक्टर कहतें है लोफर, गुंडा, शराबी, गंजेड़ी, मुर्दाबाद.. अरे लोफरों लड़ाई का क्या यही तरीका है तुम्हारा। सेना के रिटायर जवानों को तुम्हारे लोग यहां रात भर गालियां दे रहे हैं, कुछ तो शर्म करो, आगे चीफ प्रॉक्टर कहते हैं ‘लाठी मारेंगे, बदमाशी करोगे तो थप्पड़ भी मारेंगे, हमारे विद्यार्थी हो तुम, मेरा हक है।