Headlines
Loading...
वाराणसी/चंदौली :: मौनी अमावस्या पर राजघाट पुल से शहर में नहीं आ सकेंगे कोई वाहन,,,।

वाराणसी/चंदौली :: मौनी अमावस्या पर राजघाट पुल से शहर में नहीं आ सकेंगे कोई वाहन,,,।

वाराणसी/ चंदौली::मौनी अमावस्या पर शुक्रवार सुबह से स्नान समाप्त होने तक घाट व विश्वनाथ धाम वाले मार्ग पर यातायात प्रतिबंध तथा रूट डायवर्जन लागू किया गया है। शुक्रवार को चंदौली व पड़ाव से राजघाट पुल होकर वाहन शहर में नहीं आ सकेंगे। इन वाहनों को रामनगर की तरफ को मोड़ दिया जाएगा।

मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर सभी तरह के वाहन पर प्रतिबंध रहेंगे। लक्सा की तरफ से रामापुरा, गोदौलिया वाले सभी प्रकार के वाहनों को गुरुबाग तिराहा से दाहिनी ओर मोड़ दिया जाएगा। लहुराबीर से बेनिया तक ही वाहन जा सकेंगे। यहां से पियरी मार्ग कबीर चौरा की तरफ मोड़ दिये जाएंगे। वाहनों का दबाव बढ़ा तो लहुराबीर से ही वाहनों को डायवर्ट किया जा सकता है।

सोनारपुरा चौराहे से गोदौलिया की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। भेलूपुर से रामापुरा मार्ग पर भी वाहन प्रतिबंधित हैं। भदऊ चुंगी से भैंसासुर घाट व राजघाट की तरफ कोई वाहन नहीं जाएंगे। गोलगड्डा तिराहे से कोई भी वाहन विशेश्वरगंज तिराहा होते हुए भैंसासुर घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे। एम्बुलेंस व फायर बिग्रेड को प्रतिबन्ध से मुक्त होंगे।