बड़ी खबर :: बरेली के श्यामगंज बाजार में आज पत्थरबाजी, मौके पर पहुंची पुलिस, हालात कंट्रोल में,,,।
लखनऊ ब्यूरो::अभी-अभी रिपोर्ट मिली है कि, उत्तर प्रदेश स्थित बरेली जिले के श्यामगंज बाजार में पत्थरबाजी की सूचना मिली है।
ANI सूत्रों से बताया गया कि, पुल के नीचे दुकान पर पत्थरबाजी हुई है। और माहौल बिगाड़ने का प्रयास भी हुआ। लेकिन पुलिस फोर्स की और प्रशासन की सजगता से एक बड़ी अनहोनी घटना होने से बच गई है।
बारादरी थाना क्षेत्र श्यामतगंज बाजार में उपद्रव हुआ, और नारेबाजी के विरोध करने पर उपद्रवियों ने पथराव किया। फिर नारेबाजी के बाद पत्थरबाजी की घटना हुई।