धारदार हथियार मारने को लेकर चाय विक्रेता ने दो बाइक सवार ग्राहक को दौड़ाया,,,।
वाराणसी, सेवापुरी। कपसेठी चौराहे पर शनिवार शाम एक चाय विक्रेता ने धारदार हथियार लेकर दो युवकों को दौड़ा लिया। चौकिया गांव निवासी इरशाद की कपसेठी चौराहे पर चाय-पान दुकान है।
शनिवार शाम इसी थाना क्षेत्र के नेवादा व घोसिला गांव निवासी युवक चाय पीने के लिए इरशाद की दुकान पर बाइक से पहुंचे।और चाय की दुकान के पास बाइक खड़ी करने लगे। दुकानदार ने विरोध किया। इसे लेकर कहासुनी हो गई।
इसी बीच दुकानदार अचानक धारदार हथियार लेकर बाइक सवार युवकों को दौड़ा लिया। युवक बाइक छोड़कर भागने लगे। धारदार हथियार लेकर दुकानदार को दौड़ते देखकर चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और थोड़ी ही देर में पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। और आगे की विधिक करवाई की जा रही है।