Headlines
Loading...
काशी में मौसम ने लिया करवट, झमाझम बारिश के बाद बढ़ी ठंड, तेज हवा के साथ हो रही है बरसात, रुक रुक कर दोपहर तक बरसात जारी..

काशी में मौसम ने लिया करवट, झमाझम बारिश के बाद बढ़ी ठंड, तेज हवा के साथ हो रही है बरसात, रुक रुक कर दोपहर तक बरसात जारी..

वाराणसी, ब्यूरो। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से काशी में मौसम ने करवट बदल ली है। यहां रविवार शाम से शुरू हुई रिमझिम बारिश रुक-रुक कर सोमवार की सुबह तक जारी है। मौसम में बदलाव के कारण सिहरन भी बढ़ गई है।सोमवार की सुबह से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। 

बता दें कि जनवरी के पहले सप्ताह के बाद पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड बढ़ी थी। घने कोहरे और शीतलहर का असर आम जनजीवन पर देखने को मिला। जनवरी माह में तीसरे सप्ताह में तो दो-तीन दिन तक धूप ही नहीं निकली। वहीं फरवरी राहत देने लगी। शुरुआती तीन दिन तक हवा की रफ्तार कम होने के साथ ही धूप भी अच्छी रही। जिससे लोगों को कड़कड़ाती ठंड से काफी राहत मिली।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण चार फरवरी की दोपहर बाद से पछुआ हवा करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही। रविवार को सुबह बादलों की आवाजाही से मौसम बदल गया। हालांकि दोपहर बाद धूप होने से राहत जरूर हुई। शाम को शहरी और ग्रामीण इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने से मौसम बदल गया। सड़क पर कीचड़ होने से राह चलने में परेशानी भी हुई। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ मौसम में बदलाव की वजह है। सोमवार यानी आज भी बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है। इस वजह से ठंड भी बढ़ सकती है। और आज दोपहर 12:00 तक बारिश की रफ्तार कहीं जाकर धीमी हुई है। 

वैसे आज सोमवार की सुबह काफी तेज बारिश होने की वजह से शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह बारिश का पानी सड़कों एवं गलियों में लग गया है। जिसके कारण कीचड़ होने की वजह से कई जगहों पर मोटरसाइकिल स्लिप होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची है। आज वाराणसी सीमा से लगे पड़ाव से मुगलसराय फोर लेन बनने की वजह से सड़क निर्माण होने के कारण चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ दिखाई दे रही है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।