Headlines
Loading...
वाराणसी :: मौनी अमावस्या कल शुक्रवार को, गंगाघाटों पर तैयारी पूरी, आज शाम से ही जुटेंगे श्रद्धालु , प्रशासन पूरी तरह सतर्क,,,।

वाराणसी :: मौनी अमावस्या कल शुक्रवार को, गंगाघाटों पर तैयारी पूरी, आज शाम से ही जुटेंगे श्रद्धालु , प्रशासन पूरी तरह सतर्क,,,।

वाराणसी, ब्यूरो। काशीपुराधिपति की नगरी में गंगाघाटों पर पंडे और पुजारी गुरूवार को मौनी अमावस्या की तैयारी में जुटे रहे। महास्नान पर्व पर उमड़ने वाली लाखों की भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन भी तैयार है। 

इस बार मौनी अमावस्या शुक्रवार 9 फरवरी को है। मौनी अमावस्या की शुरूआत शुक्रवार को सुबह 8 बजकर 02 मिनट पर होगा । यह 10 फरवरी को सुबह 4 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। ऐसे में मौनी अमावस्या का स्नान और दान 9 फरवरी को ही होगा। 

मौनी अमावस्या का सनातन धर्म में बड़ा महत्व माना गया है। इस दिन व्रत रखकर गंगा स्नान, दानपुण्य के बाद जगत के पालनहार भगवान श्री विष्णु का ध्यान करना चाहिए। मौन एवं संयम की साधना, स्वर्ग एवं मोक्ष देने वाली अमावस्या तिथी मानी गई है। 

शास्त्रों में मौनी अमावस्या पर मौन रखने का भी विधान बताया गया है। यदि किसी व्यक्ति के लिए मौन रखना संभव नहीं हो तो वह अपने विचारों को शुद्ध रखें। मौनी अमावस्या के दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करना बेहद फलदायी होता है।

वाराणसी में विशेष रूप से मौनी अमावस्या स्नान पर अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट, गायघाट, केदारघाट, बालाघाट और राजघाट पर ज्यादा भीड़ होने की संभावना है। और शाम को वाराणसी के सभी घाटों पर विशेष गंगा आरती का आयोजन होना तय हुआ है।