वाराणसी :: आज शिवसैनिकों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच व्यास जी के तहखाने में किया दर्शन- पूजन,,,।
वाराणसी, (ब्यूरो) 5 फरवरी। जिला न्यायालय के आदेश पर ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में दर्शन पूजन शुरू होने पर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। तहखाने में दर्शन-पूजन के लिए भीड़ भी उमड़ने लगी है।आज सोमवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भी पूरे उत्साह के साथ व्यास जी के तहखाने में हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच दर्शन-पूजन किया।
शिवसेना के कार्यकारी राज्य उपप्रमुख व वाराणसी मंडल प्रभारी अजय चौबे के नेतृत्व में गिरजाघर चौराहे से कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी के गेट नंबर 1 से पहले गणेश जी का दर्शन किया। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाते हुए ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पहुंचे और विधिवत दर्शन- पूजन किया। दर्शन-पूजन के बाद शिवसैनिकों ने न्यायालय और वादी पक्ष के अधिवक्ताओं का आभार जताया।
शिवसैनिकों ने मीडिया से कहा कि ज्ञानवापी की मुक्ति और माता शृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन के लिए हम 25 वर्षों से आंदोलन कर रहे थे। दर्शन -पूजन में धनन्जय तिवारी, शिवम, सतीश शर्मा आदि कायकर्ता शामिल रहे।