Headlines
Loading...
IND Vs ENG: भारत के लिए संकटमोचक बने रवींद्र जडेजा, शतक के है करीब, रोहित के साथ मिलकर 204 रन की पार्टनरशिप,भारत237/4,,,

IND Vs ENG: भारत के लिए संकटमोचक बने रवींद्र जडेजा, शतक के है करीब, रोहित के साथ मिलकर 204 रन की पार्टनरशिप,भारत237/4,,,

IND Vs ENG: राजकोट इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 33 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन रोहित शर्मा के साथ मिलकर रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की पारी को संभाल लिया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने होम ग्राउंड पर 21वां अर्धशतक पूरा किया। पहले दिन का दूसरा सेशन खत्म होने तक रवींद्र जडेजा ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 152 रन की पार्टनरशिप कर ली थी। इतना ही नहीं टी होने तक रवींद्र जडेजा 68 रन बनाकर नाबाद रहे और तेजी से शतक की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

रवींद्र जडेजा पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में भी रवींद्र जडेजा ने 87 रन की पारी खेली हालांकि दूसरे टेस्ट में चोटिल होने की वजह से रवींद्र जडेजा खेल नहीं पाए। रवींद्र जडेजा ने 68 रन की नाबाद पारी में 130 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके लगाए और एक छक्का भी जड़ा। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट होने के बाद जडेजा ने भारत को मुश्किल स्थिति से निकाल दिया है। 

रोहित शर्मा 131 रन बनाकर आउट

चाय पान के बाद अंतिम सेशन में खेलने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए दोहरे शतक की पार्टनरशिप पुरी की, लेकिन अभी यह दोहरा शतक की पार्टनरशिप सेलिब्रेशन पूरी हुई नहीं थी कि, रोहित शर्मा 196 बाल पर 131 रन बनाकर आउट हो गए और भारत का स्कोर 4 विकेट पर 237 रन हो गया। 

अब नए डेब्यू बल्लेबाज सरफराज खान बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए हैं। रविंद्र जडेजा 85 रन 159 बॉल पर बना कर खेल रहे हैं और अपने शतक के काफी नजदीक है।

भारत की बेहद खराब शुरुआत

सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने। शुभमन गिल भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और बिना खाता खोले ही वह मार्क वुड की गेंद पर चलते बने। दूसरा टेस्ट खेल रहे रजत पाटिदार ने एक बार फिर से निराश किया। पाटिदार महज 5 रन बनाकर हार्टले का शिकार बन गए हैं। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी सेशन तक भारत का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।